ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: शिवालय मंदिर में अवैध रूप से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण - अवैध रूप से शौचालय का निर्माण

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दबंग ग्राम प्रधान द्वारा मंदिर परिसर में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान मंदिर की निजी भूमि पर कब्जा करके भूमि को ग्राम पंचायत में शामिल करना चाहता है.

मंदिर की भूमि पर हो रहा कब्जा.
मंदिर की भूमि पर हो रहा कब्जा.
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 11:42 AM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के थाना नई मंडी क्षेत्र के गांव शेरपुर में दबंग प्रधान की दबंगई के चलते मंदिर में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाया जा रहा है. जागरूक ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान का विरोध करते हुए जिले के आलाधिकारियों को सूचित किया. ग्रामीणों ने अवैध निर्माण रोके जाने और ग्राम प्रधान के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

ग्राम प्रधान पर आरोप.

मामला मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी क्षेत्र का है. गांव शेरपुर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र माना जाता है. इस गांव में दान में दी गई 19 बीघा भूमि पर शिव मंदिर बना हुआ है, लेकिन दबंग प्रधान शाहबुद्दीन उर्फ साबू मंदिर में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवा रहा है. ग्रामीण इस अवैध निर्माण का विरोध कर रहे हैं.

ग्रामीणों ने आलाधिकारियों से इस बात की शिकायत करते हुए निर्माण को रोके जाने की गुहार लगाई है. साथ ही ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही. शिकायतकर्ता कॉपरेटिव सोसाइटी के चेयरमैन सुरेंद्र सिंह का कहना है कि मंदिर खसरा नंबर 300, 308, 309 दोहली बनाम शिवाला के नाम पर अंकित है, जो दान में मिली भूमि है.

उनका कहना है कि यह भूमि ग्राम पंचायत के हिस्से में नहीं है, लेकिन दबंग ग्राम प्रधान इस भूमि पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराकर भूमि को ग्राम पंचायत में शामिल करना चाहता है. ग्राम प्रधान मंदिर की निजी भूमि को हड़पना चाहता है, जबकि गांव के सभी घरों में शौचालय की व्यवस्था है.

मामले में ग्राम प्रधान शाहबुद्दीन का कहना है कि सरकार की योजना के तहत सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें 6 शौचालय बनाई जानी है. पूरा ग्राम समाज मंदिर की भूमि पर शौचालय बनाए जाने पर सहमत है, लेकिन गांव के कुछ लोग विरोध जता रहे हैं. उनका उद्देश्य आने वाले ग्राम प्रधान चुनाव को प्रभावित करना है.

मुजफ्फरनगर: जिले के थाना नई मंडी क्षेत्र के गांव शेरपुर में दबंग प्रधान की दबंगई के चलते मंदिर में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाया जा रहा है. जागरूक ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान का विरोध करते हुए जिले के आलाधिकारियों को सूचित किया. ग्रामीणों ने अवैध निर्माण रोके जाने और ग्राम प्रधान के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

ग्राम प्रधान पर आरोप.

मामला मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी क्षेत्र का है. गांव शेरपुर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र माना जाता है. इस गांव में दान में दी गई 19 बीघा भूमि पर शिव मंदिर बना हुआ है, लेकिन दबंग प्रधान शाहबुद्दीन उर्फ साबू मंदिर में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवा रहा है. ग्रामीण इस अवैध निर्माण का विरोध कर रहे हैं.

ग्रामीणों ने आलाधिकारियों से इस बात की शिकायत करते हुए निर्माण को रोके जाने की गुहार लगाई है. साथ ही ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही. शिकायतकर्ता कॉपरेटिव सोसाइटी के चेयरमैन सुरेंद्र सिंह का कहना है कि मंदिर खसरा नंबर 300, 308, 309 दोहली बनाम शिवाला के नाम पर अंकित है, जो दान में मिली भूमि है.

उनका कहना है कि यह भूमि ग्राम पंचायत के हिस्से में नहीं है, लेकिन दबंग ग्राम प्रधान इस भूमि पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराकर भूमि को ग्राम पंचायत में शामिल करना चाहता है. ग्राम प्रधान मंदिर की निजी भूमि को हड़पना चाहता है, जबकि गांव के सभी घरों में शौचालय की व्यवस्था है.

मामले में ग्राम प्रधान शाहबुद्दीन का कहना है कि सरकार की योजना के तहत सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें 6 शौचालय बनाई जानी है. पूरा ग्राम समाज मंदिर की भूमि पर शौचालय बनाए जाने पर सहमत है, लेकिन गांव के कुछ लोग विरोध जता रहे हैं. उनका उद्देश्य आने वाले ग्राम प्रधान चुनाव को प्रभावित करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.