ETV Bharat / state

अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया पर्दाफाश, हथियार बरामद

मुजफ्फरनगर जिले में आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने अवैध हथियार बनाने वालों पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस दौरान पुलिस ने बुढ़ाना इलाके के जौला गांव के जंगल में चल रही अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए मौके से एक बदमाश को गिरफ्तार किया.

पुलिस प्रशासन ने अवैध हथियार बनाने वालों पर कसा शिकंजा
पुलिस प्रशासन ने अवैध हथियार बनाने वालों पर कसा शिकंजा
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 10:49 PM IST

मुजफ्फरनगर : जिले में आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने अवैध हथियार बनाने वालों पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. मुजफ्फरनगर पुलिस ने बुढ़ाना इलाके में जौला गांव के जंगल में चल रही अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए, मौके से एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्त के पास से बड़ी संख्या में असलहे और उनके बनाने के उपकरण के साथ अन्य सामान भी बरामद किया गया है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर चलाया जा रहा चेकिंग अभियान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपराधियों की धरपकड़ के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत कल रात सूचना के आधार पर पुलिस ने बुढ़ाना क्षेत्र में जौला के जंगल में चल रही अवैध तमंचा फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए मौके से जमील नामक बदमाश को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश जौला गांव का रहने वाला है. अभियुक्त का साथी मन्दवाडा निवासी अरमान फरार चल रहा है. पकडे़ गए आरोपी जमील के खिलाफ थाना बुढ़ाना और छपार में कई मामले दर्ज हैं.

चार हजार में बेचा जाता है देसी तमंचा

एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पकडे़ गये आरोपी ने पूछताछ में बताया कि ये लोग 1500 रुपये की लागत से एक तमंचे को तैयार कर बाजार में 4 हजार रुपये में बेच देते हैं. वहीं तमंचों की डिमांड ज्यादा होने पर ये लोग तमंचे के दाम भी बढ़ा देते थे. अब पुलिस उन लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है, जिन्होंने इनसे अवैध तमंचे खरीदे हैं.

इसे भी पढ़ें-अवैध असलाह फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, भारी मात्रा में हथियार बरामद

मुजफ्फरनगर : जिले में आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने अवैध हथियार बनाने वालों पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. मुजफ्फरनगर पुलिस ने बुढ़ाना इलाके में जौला गांव के जंगल में चल रही अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए, मौके से एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्त के पास से बड़ी संख्या में असलहे और उनके बनाने के उपकरण के साथ अन्य सामान भी बरामद किया गया है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर चलाया जा रहा चेकिंग अभियान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपराधियों की धरपकड़ के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत कल रात सूचना के आधार पर पुलिस ने बुढ़ाना क्षेत्र में जौला के जंगल में चल रही अवैध तमंचा फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए मौके से जमील नामक बदमाश को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश जौला गांव का रहने वाला है. अभियुक्त का साथी मन्दवाडा निवासी अरमान फरार चल रहा है. पकडे़ गए आरोपी जमील के खिलाफ थाना बुढ़ाना और छपार में कई मामले दर्ज हैं.

चार हजार में बेचा जाता है देसी तमंचा

एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पकडे़ गये आरोपी ने पूछताछ में बताया कि ये लोग 1500 रुपये की लागत से एक तमंचे को तैयार कर बाजार में 4 हजार रुपये में बेच देते हैं. वहीं तमंचों की डिमांड ज्यादा होने पर ये लोग तमंचे के दाम भी बढ़ा देते थे. अब पुलिस उन लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है, जिन्होंने इनसे अवैध तमंचे खरीदे हैं.

इसे भी पढ़ें-अवैध असलाह फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, भारी मात्रा में हथियार बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.