मुजफ्फरनगर: जनपद में इन दिनों पुलिस अवैध तमंचा फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ कर रही है. पिछले दिनों बुढ़ाना पुलिस ने बड़ी अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा किया था, जिसमें 9 आरोपी गिरफ्तार हुए थे ओर फैक्ट्री से 64 से ज्यादा अवैध हथियार मिले थे. वहीं अब मीरापुर थाना पुलिस ने सिकंदरपुर गांव के जंगलों से अवैध तमंचा फैक्ट्री का मुखबिर की सूचना पर भंडाफोड़ किया है, जहां से छापेमारी के दौरान पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश अफजाल निवासी सिकंदरपुर, मुजफ्फरनगर को मौके से गिरफ्तार किया. वहीं बदमाश के अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.
पुलिस ने मौके से 1 बंदूक, 11 तमंचे व 6 कारतूस और अवैध हथियार बनाने के भारी मात्रा में उपकरण बरामद किए है. मीरापुर पुलिस ने पूछताछ करने के बाद हिस्ट्रीशीटर बदमाश अफजाल को सलाखों के पीछे भेज दिया है और फरार बदमाशों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है.
क्षेत्राधिकारी जानसठ शकील अहमद ने बताया कि एसएसपी महोदय द्वारा अपराधी और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान जीरो टॉलरेंस के तहत शुक्रवार को मीरापुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. इंस्पेक्टर मीरापुर मय हमराह के साथ गश्त कर रहे थे. तभी मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति जंगलों में तमंचे की फैक्ट्री में तमंचे बना रहा है.
मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस ने जंगल में बनी फैक्ट्री पर दबिश दी तो वहां से काफी मात्रा में बने और अधबने तमंचे बरामद हुए. पकड़े गए आरोपी का नाम अफजाल है. उस पर 17 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, मुकदमा दर्ज
सबसे बड़ी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह मीरापुर थाने से टॉप टेन अपराधियों में भी है. यह हिस्ट्रीशीटर भी है और लगातार इसकी सूचना मिल रही थी कि यह फैक्ट्री चला रहा है. अफजाल को मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया है.