मुजफ्फरनगर: जिले की चरथावल पुलिस ने जंगलों में चल रही अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने जंगलों में छापेमारी के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री से 4 देशी मस्कट, 7 देशी तमंचे और भारी मात्रा में अवैध हथियारों के उपकरण बरामद किए.
मामला मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र के खुशरोपुर का है. यहां के जंगल में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चल रही अवैध तमंचा फैक्ट्री पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से अवैध हथियार सप्लायर जहांगीर निवासी मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया, जबकि उसका दूसरा साथी सरफराज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री से 4 देशी मस्कट, 7 देशी तमंचे, 25 देशी तमंचों की नाल, 10 देशी अधबने तमंचे, 25 कारतूस और एक वेल्डिंग मशीन बरामद की है. पुलिस ने अवैध हथियार सप्लायर से पूछताछ करने के बाद उसे सलाखों के पीछे भेज दिया. वहीं पुलिस फरार आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगरः तीन ड्रग्स कारोबारियों को पुलिस ने भेजा जेल