मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर में एक महिला ने देर रात अपने ससुराल के गेट पर धरना देकर बैठ गई. बताया जा रहा है कि महिला को उसके पति ने घर से बाहर निकाल दिया. उसके बच्चों को भी अपने पास रख लिया. इसके बाद महिला अपने बच्चों की मांग को लेकर ससुराल में घर के बाहर धरना दे रही है. बेटी को धरना पर बैठने की सूचना पाकर मायके वाले भी वहां पहुंच गए. महिला का आरोप है कि उसके पति का एक बीजेपी की महिला नेता से अवैध संबंध है. उसने अपने पति को चेतावनी दी है कि यदि बच्चों को उसे वापस नहीं किया गया तो वो वहीं पर आत्मदाह कर लेगी.
मामला नई मंडी थाना का है, जहां पारस एनक्लेव की रहने वाले कानपुर कलेक्शन सदर बाजार के मालिक प्रतीक मित्तल की पत्नी चीना मित्तल ने उन पर गंभीर आरोप लगाया है. पत्नी का कहना है कि गुरुवार को देर रात वह अपने मायके से ससुराल पहुंची. यहां गेट न खुलने पर वह काफी परेशान हुई और गेट पर ही धरना देकर बैठ गई. इस दौरान चीना मित्तल के माता-पिता भी मौके पर पहुंचे.
बता दें कि चीना काफी देर रात तक अंदर जाने के लिए गिड़गिड़ाती रही. उसने कहा कि उसके बच्चे भी अंदर ही हैं. उसकी शादी 12 वर्ष पूर्व प्रतीक मित्तल से हुई थी. आरोप है ससुराल वालों ने 4 साल से परेशान कर रहे हैं. पति का अफेयर चल रहा है.
यह भी पढ़ें: धर्मांतरण का मामला: उमर गौतम और सलाउद्दीन की जमानत याचिका खारिज
चीना ने बताया कि पति उससे तलाक मांग रहा है. पूछा तो कहा कि वह नई जिंदगी शुरू करने वाला है. चीना का आरोप है कि वह अपने घर गई थी, जहां से उसे बताए बिना बच्चों को घर ले आया. यह सब पहले से प्लानिंग थी. बच्चे घर के अंदर हैं और उन्हें बाहर नहीं आने दे रहे. चीना मित्तल का आरोप है कि उसका पति रात में कमरे बैठकर 3 बजे तक किसी अन्य महिला से फोन पर बात करता था. वह अपने बच्चों से मिलने आई थी, लेकिन उसके ससुराल वाले गेट नहीं खोल रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप