ETV Bharat / state

चैटिंग कर रही बीवी का पति ने छीना मोबाइल, तीसरे शख्स ने बीच में कूदकर मचाया हंगामा - फोन पर चैटिंग

मुजफ्फरनगर में पति के सामने पत्नी फोन पर चैटिंग कर रही थी. इस दौरान पति ने उसका मोबाइल छीनने की कोशिश और तब तीसरे शख्स ने बीच में आकर हंगामा खड़ा कर दिया.

etv bharat
मुजफ्फरनगर कचहरी परिसर
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 9:19 PM IST

कचहरी परिसर में मारपीट

मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर कचहरी परिसर में बुधवार को जंग का अखाड़ा बन गया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी को मोबाइल पर बात करते हुए देखा और उसने मोबाइल छीनना चाहा. इसी बीच तीसरे व्यक्ति ने आकर महिला के पति से मोबाइल छीन लिया. करीब 30 मिनट चले इस ड्रामे के बाद मामला शांत हुआ.

महिला आपसी मन मुटाव की वजह से अपने चंडीगढ़ निवासी शौहर से अलग रह रही है. बुधवार को जब वह महिला कचहरी परिसर पहुंची, तो महिला किसी के साथ चैटिंग कर रही थी. महिला का पति उसे मोबाइल चलाते हुए देख रहा था, लेकिन शौहर अपनी पत्नी के मोबाइल को खंगालता उससे पहले दौरान एक तीसरा शख्स वहां पर आ गया. इसके बाद तीनों में जमकर हंगामा हुआ. करीब आधा घंटा तीनों के बीच मोबाइल को लेकर खींचतान के बाद मौके पर भारी भरकम भीड़ इकट्ठा हो गई.

महिला का पति किसी भी सूरत में मोबाइल नहीं दे रहा था तो वहीं उसकी बीवी और तीसरा व्यक्ति जबरन उससे मोबाइल छीनने पर तुले हुए थे. पूरा ड्रामा करीब तीस मिनट तक चला और जिस जगह पर ये पूरा घटनाक्रम हुआ, वहां पर कई महिला और पुरूष होमगार्ड तैनात रहते हैं. मोबाइल छीनने की खींचतान में तीनों लोग फलों की चाट वाले ठेके पास तक चले गए, लेकिन न तो मौके पर मौजूद होमगार्ड्स ने उन्हें छुडाने की कोशिश की और न ही भीड़ ने बीच बचाव की कोशिश की.

महिला और उसके पति का काफी समय से विवाद चल रहा है और महिला ने अपने पति पर मुकदमा भी कायम कराया हुआ है और इसी मामले को लेकर उसका चंडीगढ़ निवासी पति बुधवार को कचहरी आया था, जहां उसने अपनी बीवी को किसी से मोबाइल पर बात अथवा चैटिंग करते हुए पाया तो उसने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया और चूंकि मोबाइल में कई राज दफन थे और पति उसे एविडेंस के रूप में प्रस्तूत कर सकता था, इस वजह से उससे मोबाइल छीनने की पूर्रजोर कोशिश की जा रही थी.

पढ़ेंः Video Viral : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में खाना खाने के लिए मची लूट, देखें वीडियो

कचहरी परिसर में मारपीट

मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर कचहरी परिसर में बुधवार को जंग का अखाड़ा बन गया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी को मोबाइल पर बात करते हुए देखा और उसने मोबाइल छीनना चाहा. इसी बीच तीसरे व्यक्ति ने आकर महिला के पति से मोबाइल छीन लिया. करीब 30 मिनट चले इस ड्रामे के बाद मामला शांत हुआ.

महिला आपसी मन मुटाव की वजह से अपने चंडीगढ़ निवासी शौहर से अलग रह रही है. बुधवार को जब वह महिला कचहरी परिसर पहुंची, तो महिला किसी के साथ चैटिंग कर रही थी. महिला का पति उसे मोबाइल चलाते हुए देख रहा था, लेकिन शौहर अपनी पत्नी के मोबाइल को खंगालता उससे पहले दौरान एक तीसरा शख्स वहां पर आ गया. इसके बाद तीनों में जमकर हंगामा हुआ. करीब आधा घंटा तीनों के बीच मोबाइल को लेकर खींचतान के बाद मौके पर भारी भरकम भीड़ इकट्ठा हो गई.

महिला का पति किसी भी सूरत में मोबाइल नहीं दे रहा था तो वहीं उसकी बीवी और तीसरा व्यक्ति जबरन उससे मोबाइल छीनने पर तुले हुए थे. पूरा ड्रामा करीब तीस मिनट तक चला और जिस जगह पर ये पूरा घटनाक्रम हुआ, वहां पर कई महिला और पुरूष होमगार्ड तैनात रहते हैं. मोबाइल छीनने की खींचतान में तीनों लोग फलों की चाट वाले ठेके पास तक चले गए, लेकिन न तो मौके पर मौजूद होमगार्ड्स ने उन्हें छुडाने की कोशिश की और न ही भीड़ ने बीच बचाव की कोशिश की.

महिला और उसके पति का काफी समय से विवाद चल रहा है और महिला ने अपने पति पर मुकदमा भी कायम कराया हुआ है और इसी मामले को लेकर उसका चंडीगढ़ निवासी पति बुधवार को कचहरी आया था, जहां उसने अपनी बीवी को किसी से मोबाइल पर बात अथवा चैटिंग करते हुए पाया तो उसने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया और चूंकि मोबाइल में कई राज दफन थे और पति उसे एविडेंस के रूप में प्रस्तूत कर सकता था, इस वजह से उससे मोबाइल छीनने की पूर्रजोर कोशिश की जा रही थी.

पढ़ेंः Video Viral : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में खाना खाने के लिए मची लूट, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.