मुजफ्फरनगर: दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
खतौली थाना क्षेत्र के बुढाना रोड पर रविवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब पति द्वारा अपनी ही पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि फिरोज पुत्र अब्दुल करीम निवासी बुढ़ाना रोड की शादी खुशनुमा पुत्री अब्दुल सलाम निवासी खालापार मुजफ्फरनगर के साथ १३ वर्ष पूर्व हुई थी. परिजनों का आरोप है कि ससुरालीजन शादी के बाद से ही अतिरिक्त दहेज की मांग करते आ रहे थे. समय-समय पर समझौता भी किया गया लेकिन मांग बढ़ने पर परिजन पूरी नहीं कर पा रहे थे. जिसको लेकर रविवार की सुबह पति पत्नी में विवाद हो गया और आवेश में आकर पति ने पत्नी को गोली मार दी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. जैसे ही घटना की जानकारी उसके परिजनों को लगी तो कोहराम मच गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
वहीं पुलिस के मुताबिक तहरीर मिलने के बाद हत्यारों की तलाश की जाएगी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही पता चलेगा हत्या कैसे हुई है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.