ETV Bharat / state

muzaffarnagar news: ड्यूटी से घर लौट रहे होमगार्ड की सड़क हादसे में मौत - मुजफ्फरनगर की न्यूज

मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में होमगार्ड की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य हादसे में महिला की मौत हो गई. इस हादसे को लेकर जमकर हंगामा हुआ.

Etv bharat
मुजफ्फरनगर में होमगार्ड की सड़क हादसे में मौत और स्कूटी पर जा रही महिला सड़क हादसे का शिकार।
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 8:09 PM IST

मुजफ्फरनगरः जनपद के थाना खतौली में ड्यूटी खत्म कर अपने घर लौट रहे बाइक सवार होमगार्ड की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार होमगार्ड मनोज कुमार शाम 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक थाना खतौली में ड्यूटी खत्म करके खतौली थाना क्षेत्र के भूड इलाके से अपने गांव बाइक पर सवार होकर लौट रहा था. होमगार्ड को घायल अवस्था में पड़ा देखकर राहगीर ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी और जिसपर स्थानीय पुलिस ने मोके पर पहुंचकर घायल होमगार्ड को खतौली अस्पताल में भर्ती कराया. वहां डॉक्टरों ने घायल होमगार्ड को मृत घोषित कर दिया और सड़क हादसे में थाने के होमगार्ड की मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए.

वहीं, जिले की आदर्श कॉलोनी निवासी कैलाश (52 वर्षीय) पत्नी रणतोष के साथ स्कूटर पर सवार होकर गांव पुरबालियान जा रहे थे, उसी दौरान जब कैलाश मंसूरपुर-शाहपुर मार्ग पर गांव बोपाड़ा के समीप पहुंचे तो स्कूटर चलाते हुए फोन पर बात करने लगे इससे कैलाश का स्कूटर अनियंत्रित हो गया और पीछे बैठी उसकी पत्नी रणतोष स्कूटर से नीचे सड़क पर गिर गई और इसी दौरान पीछे से आ रही हाइड्रा क्रेन रणतोष के ऊपर से गुजर गई.

हाइड्रा क्रेन के नीचे कुचले जाने से घायल रणतोष की मौके पर ही मौत हो गई और जब यह जानकारी गांव पुरबालियान में रणतोष के मायके वालों को मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर दिया और मृतका का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. मृतका के परिजनों ने दस लाख रुपए का मुआवजा और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम और थाना पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाया. शासन से अनुमन्य मुआवज़ा दिलाने का आश्वासन दिया, इसके बाद हंगामा कर रहे लोग शव उठाने के लिए तैयार हुए.

ये भी पढ़ेंः varanasi news: ज्ञानवापी प्रकरण से जुड़े चार मामलों की हुई सुनवाई, जानिए अब कब होगी सुनवाई

मुजफ्फरनगरः जनपद के थाना खतौली में ड्यूटी खत्म कर अपने घर लौट रहे बाइक सवार होमगार्ड की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार होमगार्ड मनोज कुमार शाम 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक थाना खतौली में ड्यूटी खत्म करके खतौली थाना क्षेत्र के भूड इलाके से अपने गांव बाइक पर सवार होकर लौट रहा था. होमगार्ड को घायल अवस्था में पड़ा देखकर राहगीर ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी और जिसपर स्थानीय पुलिस ने मोके पर पहुंचकर घायल होमगार्ड को खतौली अस्पताल में भर्ती कराया. वहां डॉक्टरों ने घायल होमगार्ड को मृत घोषित कर दिया और सड़क हादसे में थाने के होमगार्ड की मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए.

वहीं, जिले की आदर्श कॉलोनी निवासी कैलाश (52 वर्षीय) पत्नी रणतोष के साथ स्कूटर पर सवार होकर गांव पुरबालियान जा रहे थे, उसी दौरान जब कैलाश मंसूरपुर-शाहपुर मार्ग पर गांव बोपाड़ा के समीप पहुंचे तो स्कूटर चलाते हुए फोन पर बात करने लगे इससे कैलाश का स्कूटर अनियंत्रित हो गया और पीछे बैठी उसकी पत्नी रणतोष स्कूटर से नीचे सड़क पर गिर गई और इसी दौरान पीछे से आ रही हाइड्रा क्रेन रणतोष के ऊपर से गुजर गई.

हाइड्रा क्रेन के नीचे कुचले जाने से घायल रणतोष की मौके पर ही मौत हो गई और जब यह जानकारी गांव पुरबालियान में रणतोष के मायके वालों को मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर दिया और मृतका का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. मृतका के परिजनों ने दस लाख रुपए का मुआवजा और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम और थाना पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाया. शासन से अनुमन्य मुआवज़ा दिलाने का आश्वासन दिया, इसके बाद हंगामा कर रहे लोग शव उठाने के लिए तैयार हुए.

ये भी पढ़ेंः varanasi news: ज्ञानवापी प्रकरण से जुड़े चार मामलों की हुई सुनवाई, जानिए अब कब होगी सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.