मुजफ्फरनगर: यूपी सरकार ने जंहा प्रदेश को अपराध मुक्त करने की घोषणा की है. वहीं प्रदेश की पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने हेतू सतर्क नजर आ रही है. पुलिस के इस खौफ से अपराधियों में दहशत का माहौल बना है. अपराधी खुद ही थाने पंहुचकर आत्मसमर्पण कर अपराधों से तौबा कर रहे हैं. जनपद की बुढाना कोतवाली में शुक्रवार को एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने आलाधिकारियों के सामने पहुंचकर अपराध से तौबा करते हुए आत्मसमर्पण किया.
अपराध से तौबा करने की तख्ती लेकर पहुंचा कोतवाली
दरअसल, शुक्रवार को एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश इलियास उर्फ टीटी अपने हाथों में अपराध से तौबा करने की तख्ती लेकर मुजफ्फरनगर की बुढाना कोतवाली पहुंचा. जहां उसने बुढाना इंपेक्टर के सामने अपराध से तौबा कर अपना आत्मसमर्पण किया. जिसके बाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश को हिरासत में लेकर उसपर दर्ज मुकदमों के आधार पर उसे जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें-शराब पीने के दौरान गोली लगने से युवक की मौत, वीडियो वायरल
307 के मुकदमे में था वांछित
इस मामले में सीओ बुढाना विनय गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध से तौबा करने वाला हिस्ट्रीशीटर बदमाश इलियास उर्फ टीटी एक तो 307 के मुकदमे में वांछित चल रहा था. दूसरा उसके ऊपर अवैध असलहा सप्लाई ओर गोकशी के भी कई मुकदमे दर्ज है. जिसके आधार पर उसके आत्मसमर्पण के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.