मुजफ्फरनगरः कोरोना वायरस से रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन हर कदम पर लड़ने के लिए तैयार है. लॉकडाउन का पार्ट-2 शुरू हो गया है, जिसको देखते हुए एसएसपी अभिषेक यादव ने लॉकडाउन पार्ट-2 में उल्लघंन करने वालों को चेतावनी दी है.
एसएसपी ने कहा कि बेवजह सड़क पर निकलने वालों को दण्डित किया जाएगा. साथ ही बार-बार जानबूझकर लॉकडाउन का उल्लंघन किए जाने पर उसकी हिस्ट्रीशीट खोलकर उसे बदमाश घोषित कर दिया जाएगा. जिला पुलिस प्रशासन ने ये चेतावनी देकर साफ कर दिया है कि आप घर में रहे सुरक्षित रहें.
इसे भी पढ़ें- मुज़फ्फरनगर: ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर, प्रशासन ने रेलवे मजदूरों के पास पहुंचाया राशन
पुलिस ने कहा कि अगर आप बेवजह घर से बाहर निकलगें तो आपको हिस्ट्रीशीट तैयार की जाएगी. पुलिस प्रशासन लॉकडाउन का उल्लघंन किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं करेगी. एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि नियमों का पालन करें और पुलिस हर तरह से जिलेवासियों की हर संभव मदद करेगी.