मुजफ्फरनगर: जनपद में हो रही गोकशी और बढ़ते अपराधों की वजह से परिवारों का पलायन करना पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है. जिले में सोमवार को हिन्दू युवा वाहिनी के सैकड़ों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हिन्दू युवा वाहिनी के महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं अधिकारियों के सरकारी नंबर न उठाये जाने पर रोष प्रकट किया.
कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री को नामित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है. साथ ही मेडिकल स्टोरों पर बिकने वाली प्रतिबंधित दवाइयों से युवाओं में बढ़ रही नशाखोरी के विरोध में कार्यकर्ताओं ने अपना आक्रोश प्रकट किया. जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय पर हिन्दू युवा वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अजय त्यागी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन देने पंहुचे.
कार्यकर्ताओं ने जनपद में हो रही गोकशी की घटनाओं को लेकर एवं आपराधिक घटनाओ में हुई हत्याओं का पुलिस द्वारा खुलासा न करना और साथ ही पुलिस पर रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगते हुए पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया.
महानगर अध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी अजय त्यागी ने बताया कि नई मंडी क्षेत्र में बड़े मेडिकल स्टोरों पर प्रतिबंधित इंजेक्शन बेचे जा रहे हैं, जिससे युवा वर्ग नशा खोरी की तरफ आगे बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री को नामित ज्ञापन के माध्यम से पचेंडा कलां गांव से पलायन कर चुके परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा खाना और घर उपलब्ध कराये जाने की भी मांग की गई है.
हिन्दू वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जिला पुलिस प्रसाशन को चेतावनी दी है. उनका कहना है कि यदि एक सप्ताह के अंदर मामलों को संज्ञान में नहीं लिया गया तो युवा वाहिनी के हजारों कार्यकर्ता 8 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर से लखनऊ पैदल मार्च करेंगे. सूबे के मुखिया को सभी घटनाओं से अवगत कराया जाएगा.