मुजफ्फर नगर: पाकिस्तान से भारत पहुंचे बलराम ने मुजफ्फरनगर के शुकतीर्थ पहुंचकर पूजा-अर्चना की. पकिस्तान से आए शरणार्थियों ने बताया कि पाकिस्तान में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं, क्योंकि वहां पर हिंदुओं की जनसंख्या बहुत ही कम है. पाकिस्तान के मुसलमान हिंदुओं पर जुल्म करते हैं. हिंदुओं को न ही अपने धर्म की पूजा करने देते हैं और न ही उस धर्म का प्रचार करने देते हैं. वहां के हिंदुओं पर बहुत ही जुल्म किया जा रहा है. पाकिस्तान के मुसलमान हिन्दुओं के बच्चों को पढ़ने-लिखने नहीं देते हैं. होटलों में मुसलमानों को अच्छे बर्तनों में खाना खिलाया जाता है जबकि हिन्दुओं को उनके सड़े हुए बर्तनों में खिलाया जाता है. पाकिस्तान में हिन्दू बहुत ही परेशान है. वहीं पाकिस्तान से आए इन हिन्दू परिवारों ने भारत सरकार से हिन्दुओं को पाकिस्तान से बहार निकालने की मांग की है.
दरअसल, मामला थाना भोपा क्षेत्र के गांव शुकतीर्थ का है. जहां पर पूर्व प्रधान नीरज रॉयल शास्त्री ने बताया कि खबरों के जरिए पता चला था कि कुछ पाकिस्तान से हिंदू परिवार पाकिस्तान में अत्याचार और जुल्मों से परेशन होकर हिंदुस्तान चले आए हैं. पाकिस्तान से आने वाले बलराम-पुत्र राजाराम, ईश्वर-पुत्र नारायण, कृष्ण-पुत्र प्रेमदास, कुंवर राम-पुत्र चुन्नु मल, लख्मी चंद-पुत्र भागचंद व प्रकाश-पुत्र भागचंद पाकिस्तान से हिंदुस्तान में तीर्थ करने का बहाना बनाकर वहां से निकल आए और हिंदुस्तान में आकर मेहनत मजदूरी करने लगे. वहीं उक्त निवासी नीरज रॉयल, सुनील चौधरी, राजेंद्र सिंह वीरपाल सहरावत, सोनू कुमार, महक सिंह, सत्य कुमार, सोनवीर आदि लोग पाकिस्तान से आए लोगों को दिल्ली लेने के लिए पहुंच गए. और इन लोगों को रहने व खाने की व्यवस्था कराई. बाद में इन लोगों को नीरज रॉयल द्धारा पेट भरने के लिए 5-5 बीघा जमीन खेती करने के लिए दे दी गई. जिससे उस जमीन पर कार्य कर अपना व अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें. वहीं पूर्व प्रधान ने कहा कि हम भाजपा सरकार से मांग करते हैं कि पाकिस्तान में फंसे हुए इनके परिजनों को हिंदुस्तान लाया जाय, जो कि पाकिस्तानियों के कब्जे में फंसे हुए हैं.