ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर की शादी में जानलेवा जश्न; युवक ने की तड़ातड़ फायरिंग, पुलिस आई तो भाग गया, VIDEO - मुजफ्फरनगर में जानलेवा जश्न

Harsh Firing in Muzaffarnagar : उत्तर प्रदेश की क्राइम कैपिटल मुजफ्फरनगर में उत्तराखंड के एक गांव से बरात आई थी. इसी में लड़की पक्ष का एक युवक कट्टे से हवा में फायर करने लगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 10, 2023, 10:22 AM IST

मुजफ्फरनगर में हर्ष फायरिंग का वायरल वीडियो

मुजफ्फरनगर: क्राइम कैपिटल के नाम से मशहूर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव से हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल गांव में उत्तराखंड के एक गांव से बरात आई थी. इसी दौरान लड़की वाली की तरफ से एक युवक ने कट्टे से फायरिंग करनी शुरू कर दी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन, तब तक युवक भाग चुका था.

भोपा थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर में उत्तराखंड के एक गांव से बरात आई हुई थी. डीजे पर गाना भाई रे तेरी दो दो साली पर एक युवक ने विवाह समारोह में मुख्य द्वार पर एक के बाद एक हवाई फायरिंग की. किसी ने हर्ष फायरिंग की वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. जो कुछ देर में ही पूरे क्षेत्र में फैल गई. वायरल वीडियो की सूचना पर पुलिस को मिली तो भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फायरिंग करने वाले की तलाश की लेकिन तब तक वह भाग चुका था.

वीडियो में सिकंदरपुर गांव में फायरिंग करने वाले युवक के साथ उसके दो साथी भी नजर आ रहे हैं जो मौके पर उसे गोली दे रहे थे. युवक उनसे गोली लेकर बार-बार फायर कर रहा था. घटना के बाद वह दोनों युवक भी गायब हो गए. शासन ने हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा रखा है, उसके बावजूद आए दिन हर्ष फायरिंग होती रहती हैं. थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार शर्मा का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः बरेली में टायर फटने पर कार डंपर से टकराई, दरवाजे लॉक होने से बच्चे समेत आठ लोग जिंदा जले

मुजफ्फरनगर में हर्ष फायरिंग का वायरल वीडियो

मुजफ्फरनगर: क्राइम कैपिटल के नाम से मशहूर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव से हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल गांव में उत्तराखंड के एक गांव से बरात आई थी. इसी दौरान लड़की वाली की तरफ से एक युवक ने कट्टे से फायरिंग करनी शुरू कर दी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन, तब तक युवक भाग चुका था.

भोपा थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर में उत्तराखंड के एक गांव से बरात आई हुई थी. डीजे पर गाना भाई रे तेरी दो दो साली पर एक युवक ने विवाह समारोह में मुख्य द्वार पर एक के बाद एक हवाई फायरिंग की. किसी ने हर्ष फायरिंग की वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. जो कुछ देर में ही पूरे क्षेत्र में फैल गई. वायरल वीडियो की सूचना पर पुलिस को मिली तो भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फायरिंग करने वाले की तलाश की लेकिन तब तक वह भाग चुका था.

वीडियो में सिकंदरपुर गांव में फायरिंग करने वाले युवक के साथ उसके दो साथी भी नजर आ रहे हैं जो मौके पर उसे गोली दे रहे थे. युवक उनसे गोली लेकर बार-बार फायर कर रहा था. घटना के बाद वह दोनों युवक भी गायब हो गए. शासन ने हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा रखा है, उसके बावजूद आए दिन हर्ष फायरिंग होती रहती हैं. थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार शर्मा का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः बरेली में टायर फटने पर कार डंपर से टकराई, दरवाजे लॉक होने से बच्चे समेत आठ लोग जिंदा जले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.