मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर में चेकिंग के दौरान टैक्स चोरी कर लाया जा रहा लाखों का सामान पकड़ा है. जानकारी के अनुसार जीएसटी की टीम ने रामपुर तिराहे पर ट्रक को पकड़कर कार्रवाई की. ट्रक में लोहे की इंगट भरी थी जो उत्तराखंड राज्य से टैक्स चोरी कर उत्तर प्रदेश में लायी जा रही थी. ट्रक में भरी लोहे की इंगट की कीमत करीब 11 लाख रुपये बतायी गई है.यह इंगट उत्तराखंड से मुजफ्फरनगर की अमान रोलिंग मिल में लाया जा रहा था.
ट्रक को पकड़ने के बाद अधिकारियों ने बरामद माल की कीमत के जितनी ही पेनाल्टी लगायी. जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त बिपिन कुमार ने बताया कि मुख्यालय से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई थी. चेकिंग के दौरान रामपुर तिराहे से रूड़की की ओर से मुजफ्फरनगर आ रहे ट्रक को पकड़ा गया, जिसमें लोहे की इंगट भरे थी. इंगट का बजन लगभग 37 टन है, जिसकी कीमत करीब 11 लाख रुपये है.
उन्होंने बताया कि ट्रक चालक से गाड़ी के कागजात मांगने पर कोई कागजात नहीं मिला. मामला एक राज्य से दूसरे राज्य में सामान लेकर आने का है.ऐसे मामलों में 8 प्रतिशत आईजीएसटी लगता है. नियमानुसार ट्रक में जो सामान है उसकी कीमत के बराबर पेनाल्टी लगेगी. साथ ही 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा.