ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा, 3 वर्षीय बच्ची की मौत, माता-पिता घायल - मुजफ्फरनगर में 3 साल की बच्ची की मौत

मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसे में 3 साल की बच्ची की मौत हो गई. वहीं, उसके माता-पिता भी घायल हो गए. मुजफ्फरनगर में दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर बाइक और रोडवेज बस की टक्कर में बाइक सवार पति-पत्नी घायल हो गए. वहीं, उनकी 3 साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.

मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर
author img

By

Published : Feb 15, 2022, 11:23 AM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर बाइक और रोडवेज बस की टक्कर में भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें बाइक सवार पति-पत्नी घायल हो गए. वहीं, उनकी 3 साल की बच्ची की मौत हो गई. घायल पत्नी को जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया. वहीं, रोडवेज बस चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने रोडवेज बस को अपने कब्जे में ले लिया है.

जिला बिजनौर के थाना किरतपुर के गांव किठौड़ा निवासी शाहनवाज पुत्र इसहाक अपनी पत्नी शहनाज व 3 वर्षीय पुत्री साइना के साथ बाइक पर मेरठ से बिजनौर जा रहे थे. बाइक सवार तीनों जैसे ही दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग स्थित सुहाना बैंकेट हॉल के पास पहुंचे, तो बिजनौर की ओर से तेज गति से आ रही एक उत्तराखंड डिपो की बस ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी, जिस कारण तीनों बाइक सवार घायल होकर सड़क पर गिर गए. जहां रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार 3 वर्षीय बेटी साइना की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, शाहनवाज व पत्नी शहनाज गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दोनों घायलों को जानसठ सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से शहनाज की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया. उधर दुर्घटना के बाद रोडवेज बस चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने उत्तराखंड डिपो की रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया है.

इसे भी पढे़ं- BJP प्रत्याशी अनिल सिंह के काफिले पर पिकअप लोडर ने मारी टक्कर, 5 घायल

मुजफ्फरनगर: जिले में दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर बाइक और रोडवेज बस की टक्कर में भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें बाइक सवार पति-पत्नी घायल हो गए. वहीं, उनकी 3 साल की बच्ची की मौत हो गई. घायल पत्नी को जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया. वहीं, रोडवेज बस चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने रोडवेज बस को अपने कब्जे में ले लिया है.

जिला बिजनौर के थाना किरतपुर के गांव किठौड़ा निवासी शाहनवाज पुत्र इसहाक अपनी पत्नी शहनाज व 3 वर्षीय पुत्री साइना के साथ बाइक पर मेरठ से बिजनौर जा रहे थे. बाइक सवार तीनों जैसे ही दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग स्थित सुहाना बैंकेट हॉल के पास पहुंचे, तो बिजनौर की ओर से तेज गति से आ रही एक उत्तराखंड डिपो की बस ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी, जिस कारण तीनों बाइक सवार घायल होकर सड़क पर गिर गए. जहां रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार 3 वर्षीय बेटी साइना की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, शाहनवाज व पत्नी शहनाज गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दोनों घायलों को जानसठ सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से शहनाज की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया. उधर दुर्घटना के बाद रोडवेज बस चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने उत्तराखंड डिपो की रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया है.

इसे भी पढे़ं- BJP प्रत्याशी अनिल सिंह के काफिले पर पिकअप लोडर ने मारी टक्कर, 5 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.