मुजफ्फरनगर: कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार को 14 वर्षीय किशोरी ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. परिजन किशोरी को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया.
सरकारी अस्पताल चौराहा चौकी प्रभारी देवा सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र की निवासी 14 वर्षीय किशोरी के आत्महत्या करने को सूचना मिली. इसके आधार पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन की. पुलिस को मृतक किशोरी के पिता ने बताया कि शाम को खाना खाकर आराम से अपने कमरे में जाकर सो गईं. उन्होंने बताया कि वह कुछ परेशान लग रही थी. उसके उदास चेहरे के बारे में पूछा तो बोली सब ठीक है और बात को टाल दिया.
उन्होंने बताया कि सोमवार को सुबह बेटी को जगाने के लिए आवाज लगाई. लेकिन, उसकी ओर से कोई जवाब न आने से परिजन परेशान हो गए. इसके बाद दरवाजा तोड़ा तो हैरान रह गए. बेटी ने आत्महत्या कर ली थी. यह देखकर परिवार के अन्य सदस्यों की चीख निकल गई. सरकारी अस्पताल चौकी प्रभारी देवा सिंह ने बताया कि किशोरी द्वारा की गई आत्महत्या का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. उन्होंने बताया कि किशोरी के आसपास कमरे में कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला. उनका कहना है कि पुलिस अभी किशोरी की मौत को संदिग्ध मानकर चल रही है. पुलिस इसकी छानबीन करने में जुटी है.
यह भी पढ़ें: युवक ने शादी का बनाया जबरन दबाव तो छात्रा ने कोचिंग जाना छोड़ दिया, एफआईआर दर्ज