मुजफ्फरनगर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए पूरे भारत देश में लॉकडाउन कर दिया गया है. इसके तहत कई जिलों में इसका बड़ी ही सख्ती से नियमों का पालन कराया जा रहा है. इसी क्रम में मुजफ्फरनगर के एसएसपी ने सभी को घर में रहने की अपील की. इस दौरान उनका कहना था कि कोई बाहर नहीं आएगा. यह आपकी सेहत के लिए है. सुरक्षा के लिए है. किसी प्रकार से पुलिस हो या ना हो भीड़ मत करिए गलती से भी. हम रिक्वेस्ट कर रहे हैं. लॉकडाउन का उल्लंघन करेगें तो सीधा जेल भेज दूंगा.
एसएसपी बोले घर पर ही पढ़े जुमे की नमाज
वहीं कोई भी अपनेघर से बिना मतलब के नहीं निकलेगा. गाड़ी मोटरसाइकिल कुछ नहीं कुछ सामान खरीदना है. पैदल जाइए जाकर सामान लाइए. सभी आदमी जुमे की नमाज अपने घर में पढ़ें. यदि किसी ने भी भीड़ भाड़ करने की कोशिश की तो सीधा जेल भेज देंगे.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर भेजा जाएगा जेल
मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव गुरूवार को आक्रमक मूड में नजर आए. उन्होंने सीधे-सीधे चेतावनी दी कि लॉक डाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने पर सीधा जेल भेजा जाएगा.