ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में 4 अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार - four interstate vehicle thieves arrested

मुजफ्फरनगर में पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गैंग के 4 शातिरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने 10 बाइकें भी बरामद की हैं.

मुजफ्फरनगर में 4 अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर में 4 अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 10:33 PM IST

मुजफ्फरनगर : जनपद में पुलिस ने अंर्तराज्यीय वाहन चोर गैंग के 4 शातिरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने 10 बाइकें बरामद की हैं. इसके अलावा चोरों के पास से 2 तमंचे व 2 चाकू भी मिले हैं. एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी है. एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस चोर गिरोह की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत शहर कोतवाली पुलिस ने 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ वाहन चोर गैंग के लोग बामनहेड़ी पुल के पास घूम रहे हैं.

सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा के नेतृत्व में मुखबिर के बताए स्थान के आस-पास घेराबंदी की और चेकिंग शूरू कर दी. चेकिेंग के दौरान बामनहेड़ी पुल के पास से पुलिस ने 4 संदिग्धों को पकड़ा, पूछताछ करने पर पकड़े गए शातिरों ने वाहन चोरी की बात कबूली. पकड़े गए चोरों ने बताया कि वह दो पहिया वाहन चोरी करके उन्हें दूसरे राज्यों में ले जाकर सस्ते दामों में बेंच देते थे.

जानकारी देते एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय

पूछताछ में शातिरों द्वारा बताए गए स्थान पर छापेमारी करने पर पुलिस ने चोरी की गई एक स्कूटी व 9 बाइकें बरामद की हैं. गिरफ्तार किए गए चोरों की पहचान अमरीश उर्फ काला निवासी पुठ्ठी इब्राहिमपुर, रजित व अमन कस्बा रामराज थाना बहसूमा जिला मेरठ एवं अविनाश निवासी ग्राम हुसैनपुर थाना रामराज जिला मुजफ्फरनगर के नाम से हुई है.

पुलिस ने चोरों के पास से 2 तमंचे व 2 चाकू भी बरामद किए हैं. पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह पिछले करीब दो वर्ष से मेरठ, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार व अन्य आस-पास के जनपदों से दो पहिया वाहन चुराकर बेंच देते थे. चोरी की बाइक व स्कूटी को वह सिर्फ 5 से 10 हजार में बेंच देते थे. बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

इसे पढ़ें- महामंडलेश्वर धर्मेंद्र गिरी महाराज का एलान- सावन के आखिरी सोमवार को ज्ञानवापी में करेंगे जलाभिषेक

मुजफ्फरनगर : जनपद में पुलिस ने अंर्तराज्यीय वाहन चोर गैंग के 4 शातिरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने 10 बाइकें बरामद की हैं. इसके अलावा चोरों के पास से 2 तमंचे व 2 चाकू भी मिले हैं. एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी है. एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस चोर गिरोह की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत शहर कोतवाली पुलिस ने 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ वाहन चोर गैंग के लोग बामनहेड़ी पुल के पास घूम रहे हैं.

सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा के नेतृत्व में मुखबिर के बताए स्थान के आस-पास घेराबंदी की और चेकिंग शूरू कर दी. चेकिेंग के दौरान बामनहेड़ी पुल के पास से पुलिस ने 4 संदिग्धों को पकड़ा, पूछताछ करने पर पकड़े गए शातिरों ने वाहन चोरी की बात कबूली. पकड़े गए चोरों ने बताया कि वह दो पहिया वाहन चोरी करके उन्हें दूसरे राज्यों में ले जाकर सस्ते दामों में बेंच देते थे.

जानकारी देते एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय

पूछताछ में शातिरों द्वारा बताए गए स्थान पर छापेमारी करने पर पुलिस ने चोरी की गई एक स्कूटी व 9 बाइकें बरामद की हैं. गिरफ्तार किए गए चोरों की पहचान अमरीश उर्फ काला निवासी पुठ्ठी इब्राहिमपुर, रजित व अमन कस्बा रामराज थाना बहसूमा जिला मेरठ एवं अविनाश निवासी ग्राम हुसैनपुर थाना रामराज जिला मुजफ्फरनगर के नाम से हुई है.

पुलिस ने चोरों के पास से 2 तमंचे व 2 चाकू भी बरामद किए हैं. पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह पिछले करीब दो वर्ष से मेरठ, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार व अन्य आस-पास के जनपदों से दो पहिया वाहन चुराकर बेंच देते थे. चोरी की बाइक व स्कूटी को वह सिर्फ 5 से 10 हजार में बेंच देते थे. बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

इसे पढ़ें- महामंडलेश्वर धर्मेंद्र गिरी महाराज का एलान- सावन के आखिरी सोमवार को ज्ञानवापी में करेंगे जलाभिषेक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.