मुजफ्फरनगरः नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में स्थित श्रीराम कॉलेज(Shri Ram College) में दो दिन पहले कुछ असामाजिक तत्वों ने कॉलेज में जबरन घुसकर अध्यापकों के साथ मारपीट करते हुए हवाई फायरिंग की थी. मारपीट और फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ था. मामले में पुलिस ने कॉलेज के सहायक अध्यापक अमरदीप शर्मा की शिकायत पर कुछ युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. वहीं, रविवार को मुखबिर की सूचना पर 5 युवकों को गिरफ्तार किया है.
दिनदहाड़े कॉलेज परिसर में घुसकर मारपीट कर हवाई फायरिंग करने के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल द्वारा थाने की दो टीमों को गठित की गई थी. मुखबिर की सूचना पर सुजडू अंडरपास के पास से पुलिस ने 5 युवकों हर्षित, विवेक त्यागी, अजय प्रताप उर्फ टीनू, शिवतवर उर्फ रितिक और एक किशोर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो तमंचे और कुछ कारतूस भी बरामद किए हैं.
एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि दो दिन पहले नई मंडी थाना क्षेत्र में स्थित श्रीराम कॉलेज(Shri Ram College) में एक घटना हुई थी, जिसमें कुछ अराजकतत्वों का मारपीट और हवाई फायरिंग करते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस संबंध में नई मंडी थाना पुलिस (Nai Mandi Police Station) की दो टीमों का गठन किया गया था. अराजक तत्वों को चिन्हित करने के बाद गिरफ्तारी करने के आदेश दिए गए थे, जिसके चलते नए मंडी पुलिस की टीम ने इसमें 5 युवकों को गिरफ्तार किया है. तीन लोग इसमें अभी वांछित भी हैं, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
पढ़ेंः श्रीराम कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में हुई फायरिंग, देखें VIDEO