ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: एयर गन दिखाकर करते थे लूट, मुठभेड़ में 5 बदमाश गिरफ्तार - five criminal arrested in police encounter

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने लूट का खुलासा किया. पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने किया लूट का खुलासा.
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 10:28 PM IST

मुजफ्फरनगर: नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई लूट का पुलिस ने चंद घंटों में खुलासा कर दिया. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लूट में शामिल पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में एक व्यक्ति वह भी शामिल है, जो बदमाशों के लिए मुखबिरी करता था. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटी गई पूरी रकम और ज्वेलरी बरामद कर ली है. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक एयर गन भी बरामद की है. ​इसी पिस्टल को दिखाकर ये बदमाश लूट की घटना को अंजाम देते थे.

मामले की जानकारी देते एसपी सिटी.

लूट की घटना का हुआ खुलासा

  • मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव बझेड़ी के निकट का है.
  • मंगलवार देर शाम को हथियार दिखाकर अज्ञात बदमाशों ने एक दंपति से लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था.
  • लूट की सूचना मिलने पर नई मंडी कोतवाली पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर दी थी.
  • पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
  • पूछताछ के बाद इन बदमाशों के एक साथी शानू को भी गिरफ्तार किया गया, शानू इन बदमाशों के लिए मुखबिरी का काम करता था.
  • गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटी गई रकम 16,700 रुपये और सोने की ज्वेलरी के अलावा दो बाइक, तमंचे, कारतूस और तीन चाकू बरामद किए गए हैं.
  • इसके अलावा इन बदमाशों के पास एक एयर गन भी मिली है.
  • पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इस एयर गन से हवाई फायर कर वह अपने शिकार को डराकर लूट की घटना को अंजाम देते थे.

पूछताछ के दौरान इन बदमाशों ने बताया कि वह पहले एयर गन से फायर करते थे. उससे ऐसी आवाज आती थी जैसे गोली चली हो. इस आवाज को सुनकर उनका शिकार डर जाता था. ये लोग अपना निशाना बाइक आदि पर जाने वाले कपल को बनाते थे. पूछताछ में कई अन्य घटनाएं इनके द्वारा किए जाने की बात सामने आई है. आरोपियों को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेजा जा रहा है.
-सतपाल अंतिल, एसपी सिटी

मुजफ्फरनगर: नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई लूट का पुलिस ने चंद घंटों में खुलासा कर दिया. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लूट में शामिल पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में एक व्यक्ति वह भी शामिल है, जो बदमाशों के लिए मुखबिरी करता था. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटी गई पूरी रकम और ज्वेलरी बरामद कर ली है. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक एयर गन भी बरामद की है. ​इसी पिस्टल को दिखाकर ये बदमाश लूट की घटना को अंजाम देते थे.

मामले की जानकारी देते एसपी सिटी.

लूट की घटना का हुआ खुलासा

  • मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव बझेड़ी के निकट का है.
  • मंगलवार देर शाम को हथियार दिखाकर अज्ञात बदमाशों ने एक दंपति से लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था.
  • लूट की सूचना मिलने पर नई मंडी कोतवाली पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर दी थी.
  • पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
  • पूछताछ के बाद इन बदमाशों के एक साथी शानू को भी गिरफ्तार किया गया, शानू इन बदमाशों के लिए मुखबिरी का काम करता था.
  • गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटी गई रकम 16,700 रुपये और सोने की ज्वेलरी के अलावा दो बाइक, तमंचे, कारतूस और तीन चाकू बरामद किए गए हैं.
  • इसके अलावा इन बदमाशों के पास एक एयर गन भी मिली है.
  • पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इस एयर गन से हवाई फायर कर वह अपने शिकार को डराकर लूट की घटना को अंजाम देते थे.

पूछताछ के दौरान इन बदमाशों ने बताया कि वह पहले एयर गन से फायर करते थे. उससे ऐसी आवाज आती थी जैसे गोली चली हो. इस आवाज को सुनकर उनका शिकार डर जाता था. ये लोग अपना निशाना बाइक आदि पर जाने वाले कपल को बनाते थे. पूछताछ में कई अन्य घटनाएं इनके द्वारा किए जाने की बात सामने आई है. आरोपियों को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेजा जा रहा है.
-सतपाल अंतिल, एसपी सिटी

Intro:मुजफ्फरनगर: एयर गन दिखाकर करते थे लूट, चार बदमाश गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई लूट का पुलिस ने चंद घंटों में खुलासा कर दिया। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लूट में शामिल 4 बदमाशों समेत पांच को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक व्यक्ति वह भी शामिल है जो बदमाशों के लिए मुखबिरी करता था। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटी गई पूरी रकम और ज्वैलरी बरामद कर ली है। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक एयर गन भी बरामद की है, ​इसी पिस्टल को दिखाकर ये बदमाश लूट की घटना को अंजाम देते थे।

Body:दरअसल मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव बझेडी के निकट का है। यहां मंगलवार देर शाम को हथियार दिखाकर अज्ञात बदमाशों ने एक दम्पति से लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। लूट की सूचना मिलने पर नई मंडी कोतवाली पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के नाम राशिद, उस्मान, नौशाद, आमिर बताए गए। पूछताछ के बाद इन बदमाशों के एक साथी शानू को भी गिरफ्तार किया गया। शानू इन बदमाशों के लिए मुखबिरी का काम करता था। गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटी गई रकम 16700 रुपये व सोने की ज्वैलरी के अलावा दो बाइक, तमंचे कारतूस व 3 छुरी बरामद की। इसके अलावा इन बदमाशों के पास एक एयर गन भी मिली, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इस एयर गन से हवाई फायर कर वह अपने शिकार को डराते थे और फिर लूट की घटना को अंजाम देते थे। जरूरत पड़ने पर देशी तमंचे का इस्तेमाल लूट की घटना को अंजाम देने के लिए करते थे।
Conclusion:एसपी सिटी सतपाल अंतिल के मुताबिक पूछताछ के दौरान इन बदमाशों ने बताया कि वह पहले एयर गन से पहले फायर करते थे, उससे ऐसी आवाज आती थी जैसे गोली चली हो। इस आवाज को सुनकर उनका शिकार डर जाता था, ये लोग अपना निशाना बाइक आदि पर जाने वाले कपल को बनाते थे। पूछताछ में कई अन्य घटनाए इनके द्वारा किये जाने की बात सामने आयी है। आरोपियों को आवश्यक कार्यवाही के बाद जेल भेजा जा रहा है।

बाइट— सतपाल अंतिल (एसपी सिटी मुज़फ्फरनगर)

अजय चौहान
9897799794
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.