मुजफ्फरनगर: जनपद के खतौली क्षेत्र के गांव पलडी में एक किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं, मृतक के बेटे ने पड़ोसी किसान पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी.
खतौली के गांव पलडी निवासी अर्जुन सैनी ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उसके पिता धर्मवीर सैनी से पड़ोसी किसान जमीन खरीदना चहाता था, लेकिन उसके पिता ने जमीन बेचने से मना कर दिया, जिसके बाद आरोपी किसान ने उनके खेत में जाने वाले पानी को भी बंद कर दिया. गुरुवार शाम को पिता धर्मवीर सैनी (50) खेत पर चारा लाने के लिए गए थे. जब वह घर नहीं पहुंचे तो उनकी तलाश शुरू की गई. पिता को तलाशने के लिए वह और उसका भाई मोहित, बहन पूजा खेत की ओर जा रहे थे तभी आरोपी किसान सामने से उदास आता दिखाई दिया. जब उन्होंने खेत पर जाकर देखा तो उनके पिता का शव लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.
गौरतलब है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक किसान के बेटे के तहरीर पर मुकदमा दर्जकर जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- बागपत-मेरठ में दबंगों ने किसानों पर की फायरिंग, 2 की मौत