मुजफ्फरनगर: नगर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच पुलिस की संयुक्त छापेमारी में एक नकली रासायनिक उर्वरक और खाद की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. जहां से भारी मात्रा में मिलावटी रासायनिक उर्वरक और उपकरण मशीनें बरामद की गई है. पुलिस ने मौके से चार आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि उनका एक साथी राहुल पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया.
- पुलिस की छापेमारी में एक नकली रासायनिक उर्वरक और खाद की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है.
- फैक्ट्री में नकली रासायनिक उर्वरक और पशु आहार तैयार किया जाता है.
- पुलिस ने मौके से चार आरोपी रमेश ,परविंदर ,विशाल और आस मोहमद को गिरफ्तार किया है.
- ब्रांडेड कंपनी की पैकिंग में तैयार किया जाता था और जनपद की दुकानों में सप्लाई कर मोटा मुनाफा कमाया जाता था.
इसे भी पढे़ं-मुजफ्फरनगर: छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, एक गिरफ्तार
- पुलिस ने जनपद में एक टीम गठित कर उन दुकानदारों की भी जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी है.
- पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 465 और कॉपीराइट एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.