मुजफ्फरनगर: जिले के थाना सिविल लाइन में अवैध शराब के रैपर और ढक्कन बनाए जा रहे थे. पुलिस ने गुरुवार को फैक्ट्री (श्री श्याम पैकर्स) और फैक्ट्री में लगी छोटी और बड़ी 12 मशीनों को सील कर दिया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से 4 लाख 18 हजार ढक्कन बरामद किए हैं
नकली रैपर और ढक्कन किए बरामद
25 फरवरी को थाना सिविल लाइन पुलिस ने अन्तर्राजीय स्तर पर अवैध शराब का कारोबार करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था. इनसे लाखों की संख्या में नकली रैपर और ढक्कन की बरामदगी की गई थी. प्रदेश में त्रिस्तरीय चुनाव का बिगुल बज चुका है. इसके साथ ही नकली शराब के कारोबारी नकली शराब चुनाव के दौरान बेचकर मोटा मुनाफा कमाने में लग जाते है.
ये भी पढ़े: 498 ग्राम पंचायतों में भाजपा समर्थित प्रधान निर्वाचित कराने का लक्ष्य
दिल्ली शाहदरा का रहने वाला था मुख्य सरगना
एसएसपी अभिषेक यादव ने नशे कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस टीम को लगाया है. इसमे मुजफ्फरनगर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई थी. पुलिस गिरफ्त में आए शराब कारोबारी गैंग का मुख्य सरगना दिल्ली शाहदरा निवासी चमन लाल उर्फ़ सागर है. इसके अलावा दिल्ली शाहदरा निवासी गोविंदराम, चरणपाल और मथुरा निवासी सतेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पकडे़ गए शराब कारोबारियों के ऊपर अलग-अलग थानों में पूर्व में भी मुकदमे दर्ज है.