मुजफ्फरनगरः जनपद की बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी सखावतपुर चौराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस और शातिर पशु चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने 2 शातिर पशु चोरों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि मुठभेड़ के दौरान 4 शातिर पशु चोर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़
- मामला गढ़ी सखावतपुर चौराहे पर का है.
- सूचना पर पुलिस ने चौराहे पर चेकिंग लगा रखी थी.
- इस दौरान एक कार में कुछ पशु चोर दिखे, जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया.
- पुलिस ने मुठभेड़ की कार्रवाई करते हुए दो पशु चोरों को गिफ्तार कर लिया.
- वहीं दो चोर मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.
बुढाना सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया पकड़े गए शातिर चोर रात के अंधेरे में पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों चोरों को जेल भेज दिया है. जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.