मुजफ्फरनगर: जनपद की शहर कोतवाली इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस और बाइक सवार दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा और तीन कारतूस बरामद किए है.
सीओ सिटी कुलदीप सिंह के मुताबिक रविवार को बुढ़ाना मोड पर चौकी पुलिस द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने बिना नंबर की बाइक पर सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया. लेकिन रुकने के बजाए दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भगाने लगे. वहीं, पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में नीरज नामक एक शातिर बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया जबकि उसका दूसरा साथी चकमा देकर मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें- बाइक सवार दंपत्ति हुए हादसे का शिकार, युवक की मौत महिला घायल
उधर, घायल बदमाशों को पुलिस टीम ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया और उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा और तीन कारतूस बरामद किए है. इतना ही नहीं सीओ सिटी ने बताया कि घायल बदमाश के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज है जबकि 3 दिन पूर्व देवबंद कारागार के जेलर पर हुई फायरिंग के मामले में वह फरार चल रहा था. जबकि फरार बदमाश की तलाश जारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप