मुजफ्फरनगर: देर रात पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी. पुलिस को चेकिंग करते देख बाइक सवार दो बदमाश भागने लगे. पुलिस ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. वहीं पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश को गोली लग गई. घायल बदमाश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उसके पास से लूटी हुई एक बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं.
क्या है पूरा मामला-
- मामला जानसठ थाना क्षेत्र के गांव ढासरी रोड पर पुलिस देर रात चेकिंग अभियान चला रहा थी.
- जानसठ पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को आता देख उन्हें रूकने का इशारा किया.
- बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस को आता देखकर उन पर फायर झोंक दिया.
- पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू की तो बाइक को रोड पर छोड़कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे.
- पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश को गोली लग गई, जबकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा.
- घायल बदमाश की पहचान नफीस निवासी रोहटा जिला मेरठ के रूप में हुई.
घायल बदमाश के पास से पिछले दिनों हुई लूट की बाइक तमंचा और कारतूस बरामद हुए है. गिरफ्तार शातिर लुटेरा अपने साथी के साथ किसी घटना को अंजाम देने के लिए आया था. इससे पहले घटना को अंजाम देते पुलिस ने एक बदमाश गिरफ्तार कर लिया.
-सुधीर सिंह, एसएसपी