मुजफ्फरनगर: जनपद में एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर पुलिस की गुरूवार रात में चेकिंग के दौरान 2 घंटे के अंदर 2 अलग-अलग थाना क्षेत्र रामराज व चरथावल में बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. जिसमे पुलिस ने 2 बदमाशों को अपनी गोली का शिकार बनाया और उन्हें घायल कर गिरफ्तार कर लिया.
जारी है पुलिस का 'ऑपरेशन क्लीन'
- मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद का है.
- पुलिस कप्तान अभिषेक यादव के आदेश पर रात्रि में पूरे जनपद में चेकिंग अभियान चल रहा था.
- इसी कड़ी में रामराज थाना पुलिस की चेकिंग के दौरान कार सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.
- मुठभेड़ में शातिर बदमाश शराफत पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया.
- मुठभेड़ के दौरान इसका एक साथी मौके से फरार हो गया.
- घायल बदमाश के खिलाफ मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर में लूट चोरी के 40 मुकदमे थानों में दर्ज है.
- वहीं दूसरी ओर चरथावल थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई.
- इस मुठभेड़ में पुलिस ने शातिर बदमाश रजत निवासी सहारनपुर को पैर में गोली मारने के बाद गिरफ्तार कर लिया.
- मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश का 1 साथी मौके से फरार हो गया.
- घायल बदमाश पर लूट डकैती हत्या के दर्जनों मुकदमे सहारनपुर मुजफ्फरनगर के आसपास थानों में दर्ज है.
उपचार के लिए भर्ती किया अस्पताल में
- पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों के कब्जे से 1 कार, 1 बाइक, 2 तमंचे, 8 खोखा कारतूस, 6 जिंदा कारतूस बरामद किए.
- पुलिस ने बदमाशों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया.
- जहां उनका इस समय इलाज चल रहा है.