मुजफ्फरनगर : जिले के सदर ब्लॉक के गांव सहावली में आज विद्युत विभाग ने छापामारी अभियान चलाया. जिसमें सात लोगों को बिजली चोरी में जुर्माना लगाया गया. पकड़े गए लोग अपने घरों में बिना मीटर AC चला रहे थे. वहीं इस कार्रवाई से गुस्साए ग्रामीणों ने विद्दुत विभाग की टीम का घेराव करते हुए बिजली घर पर धरना प्रदर्शन किया.
दरअसल, सदर ब्लॉक के गांव सहावली में बिजली चोरी की सूचना के बाद आज विद्युत विभाग की टीम ने छापा मारकर बिजली चोरी कर रहे सात घरों को चिन्हित किया है. चिन्हित किये गए घरों में बिना मीटर के AC चलाया जा रहा था. विद्दुत विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए घरों के बिजली कनेक्शन काटकर जुर्माना भी लगा दिया. बिजली विभाग की कार्रवाई से ग्रामीण नाराज हो गए. जिसके बाद ग्रामीण सुरेन्द्रनगर बिजलीघर पहुंचकर हंगामा और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. बिजलीघर भी ठप्प कर दिया.
वहीं मामले में बिजली विभाग ने बताया कि आज सुबह उनकी टीम गांव सहावली गई थी. जहां बिजली चोरी के आरोप में 7 घरों को चिन्हित किया गया. ये घर बिजली कनेक्शन से अलग कटिया डालकर विद्दुत चोरी कर रहे थे. उन्होंने ने बताया कि विद्दुत विभाग की टीम ने मौके पर वीडियाग्राफी भी की है. वहीं अवैध कनेक्शन को काट दिया गया. इस बात को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण बिजलीघर पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.
मौके पर पहुंचे एसडीओ सचिन शर्मा ने सभी ग्रामीणों को समझाया. साथ ही विद्दुत चोरी करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज करने की चेतावनी दी. हालांकि काफी देर तक हंगामा होने के बाद नये मीटर लेने की बात पर सहमति बनी.