मुजफ्फरनगर : जनपद में मंगलवार को 2 दिन से लापता बुजुर्ग महिला की हत्या किए जाने की सूजना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पहुंचे मृत बुजुर्ग महिला के परिजनों ने बताया की चेहरे को ईंटों से कूंच-कूंच कर निर्मम हत्या की गई है.
गन्ने के खेत में महिला का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.
बुढ़ाना कोतवाली इलाके में 2 दिन पहले घर से लकड़ी इकट्ठा करने गई महिला जो करीब 59 वर्ष की थी, लापता हो गई. मंगलवार को बुजुर्ग महिला का शव खेत में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया.
यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर पुलिस स्मार्ट पुलिसिंग तकनीक का करेगी प्रयोग, साफ्टवेयर कंपनी 5IRE से करार
परिवार वालों का आरोप है कि पहले दुष्कर्म किया गया और फिर बुजुर्ग महिला के चेहरे को ईंट से कूंचकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिवार वालों का कहना है कि पुलिस इस मामले में आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें.
इस मामले में सीओ बुढ़ाना विनय कुमार गौतम ने बताया कि परिवार की तहरीर पर थाने में महिला की मौत की गुमशुदगी दर्ज की गई थी. इस मामले में पुलिस की 2 टीमें लगा दी गईं हैं. जल्द हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा.
वहीं पुलिस का कहना है कि जिसने भी इस वारदात को अंजाम दिया है, वह जरूर नशे का आदी है. इस संबंध में पुलिस ने कुछ साक्ष्य भी इकट्ठा किए हैं.