मुजफ्फरनगर: जिले में रविवार को होने वाली किसान महापंचायत (kisan mahapanchayat) को लेकर एडीजी जोन राजीव सभरवाल लगातार स्वयं हर चीज पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं. एडीजी ने बताया कि खास तौर से ट्रैफिक व क्राउड मैनेजमेंट पर खास फोकस रहेगा. महापंचायत को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से तमाम प्लानिंग खास तरह से की गई हैं, ताकि कार्यक्रम स्थल पर किसी को कोई परेशानी न हो. सुरक्षा के लिए पुलिस चप्पे-चप्पे पर भीड़ को नियंत्रित करने का काम करेगी.
मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत को लेकर पुलिस अलर्ट. रविवार को मुजफ्फरनगर में होने वाली किसान महापंचायत को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा चुके हैं. ADG मेरठ जोन राजीव सभरवाल का कहना है कि ड्रोन कैमरों की मदद से भी निगरानी की जाएगी. उन्होंने बताया कि खास तौर से ट्रैफिक व क्राउड मैनेजमेंट पर खास फोकस पुलिस का है. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं.उन्होंने बताया कि महापंचायत जिस मैदान पर होनी हैं, वहां अतिरिक्त द्वार भी बनाए गए हैं, ताकि वहां आने वाले किसानों को आने-जाने में कोई बाधा न हो. एडीजी ने बताया कि ऐसे अधिकारियों की भी ड्यूटी मुजफ्फरनगर में लगाई गई है, जो कि पूर्व में यहां अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उन्होंने बताया कि महापंचायत में जो लोग वाहनों से पहुंचेंगे, उनके लिए अलग-अलग कुल पांच मेजर पार्किंग ग्राउंड बनाए गए हैं. इन स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से आने वाले किसानों के लिए अलग व्यवस्था रहेगी, जबकि बसों के लिए अलग पार्किंग स्थल बनाया गया है. जबकि वहीं कारों के लिए अलग पार्किंग व्यवस्था की गई है.