ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: जिलाधिकारी बोलीं- घर-घर होगा सब्जी और दूध का वितरण - सब्जी और दूध की होम डिलीवरी

लॉकडाउन का दूसरा दिन हैं. लोग घरों से जरूरी सामान के लिए बाहर निकल रहे हैं. इसी संबंध में जिले की डीएम सेल्वा कुमारी जे से बातचीत की गई. उन्होंने कहा कि हमने व्यवस्था की है कि होम डिलीवरी के जरिए सभी को सब्जी और दूध बांटा जाए.

मुजफ्फरनगर समाचार.
घर-घर होगा सब्जी और दूध का वितरण.
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 9:00 PM IST

मुजफ्फरनगर: लॉकडाउन के दूरे दिन जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से बातचीत की गई. उन्होंने बताया कि आज लॉकडाउन का दूसरा दिन है. हम लोगों की तैयारी पूर्ण है, लेकिन आज सुबह ढील के दौरान पब्लिक ज्यादा आ गई थी. हमने व्यवस्था की हैं कि होम डिलीवरी के जरिए सभी को सब्जी और दूध बांटा जाए.

डीएम बोलीं घर-घर होगा सब्जी और दूध का वितरण.

डीएम सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि हमने दूध के लिए दो टाइम सुबह और शाम रखे हैं. सब्जी वाले ठेले वाले घर तक जा रहे हैं, उनका एरिया बांट दिया गया है. रेट लिस्ट भी हमने जारी कर दी है. हमारा अनुरोध है जो पैनिक माइंड कर रहे हैं, लॉकडाउन की स्थिति में हम इंश्योर कर रहे हैं कि किसी सर्विस में कोई रोक-टोक नहीं है. सप्लाई हो रही है. सप्लायर भी हैं. जितना जरूरत है उतना ही खरीदें. खुद को रिश्तों में न डालें.

इसे भी पढ़ें:- सोनिया ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया

सभी से अनुरोध है कि पैनिक माइंड न. जो बाइक लेकर घूम रहे हैं, उसे कंट्रोल करना भी आवश्यक है. जो किसी रीजन के बाहर घूमते पाए जाएंगे उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

मुजफ्फरनगर: लॉकडाउन के दूरे दिन जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से बातचीत की गई. उन्होंने बताया कि आज लॉकडाउन का दूसरा दिन है. हम लोगों की तैयारी पूर्ण है, लेकिन आज सुबह ढील के दौरान पब्लिक ज्यादा आ गई थी. हमने व्यवस्था की हैं कि होम डिलीवरी के जरिए सभी को सब्जी और दूध बांटा जाए.

डीएम बोलीं घर-घर होगा सब्जी और दूध का वितरण.

डीएम सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि हमने दूध के लिए दो टाइम सुबह और शाम रखे हैं. सब्जी वाले ठेले वाले घर तक जा रहे हैं, उनका एरिया बांट दिया गया है. रेट लिस्ट भी हमने जारी कर दी है. हमारा अनुरोध है जो पैनिक माइंड कर रहे हैं, लॉकडाउन की स्थिति में हम इंश्योर कर रहे हैं कि किसी सर्विस में कोई रोक-टोक नहीं है. सप्लाई हो रही है. सप्लायर भी हैं. जितना जरूरत है उतना ही खरीदें. खुद को रिश्तों में न डालें.

इसे भी पढ़ें:- सोनिया ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया

सभी से अनुरोध है कि पैनिक माइंड न. जो बाइक लेकर घूम रहे हैं, उसे कंट्रोल करना भी आवश्यक है. जो किसी रीजन के बाहर घूमते पाए जाएंगे उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.