मुजफ्फरनगर : जनपद में शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी ने हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट काॅलेजों के समय में परिवर्तन किया है. डीएम के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र सिंह ने सभी विद्यालयों को आदेश जारी कर दिये हैं.
सुबह 10 बजे से सायंकाल 3 बजे तक खोले जायेंगे कॉलेज
जिलाधिकारी सेल्वा जे ने बताया कि जनवरी माह में हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट काॅलेज प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खोले जायेंगे. उन्होंने कहा कि यह आदेश सभी स्कूल काॅलेजों पर लागू होंगे. उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हाईस्कूल और इण्टर काॅलेज खुले तो हैं, लेकिन इनमें विधार्थियों की संख्या काफी कम होने के कारण शिक्षण कार्य पटरी पर नहीं लौट पा रहा है.
सरकारी और गैर सरकारी कॉलेजों को करना होगा आदेश का पालन
मुजफ्फरनगर के जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद में पड़ रहे घने कोहरे एवं अत्यधिक शीतलहर के कारण जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुसार जनपद के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट कॉलेजों को माह जनवरी 2021 में प्रातः 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक खोलने के आदेश दिये गये हैं. जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के समस्त राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/वित्त विहीन हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट कॉलेजों/आई0सी0एस0ई0/सी0बी0एस0ई0 बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य अपने विद्यालय का समय माह जनवरी 2021 में प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित करें. समस्त प्रधानाचार्य आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें.