ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अस्पताल का किया निरीक्षण, मरीजों से पूछा- दवा मिल रही है कि नहीं...

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक(Deputy CM Brajesh Pathak) ने मुजफ्फरनगर में अस्पताल का निरीक्षण (hospital inspection) किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं और मरीजों को हालचाल जाना.

etv bharat
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 5:35 PM IST

मुजफ्फरनगरः डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक(Deputy CM Brajesh Pathak) सोमवार को मुजफ्फरनगर में अस्पताल का निरीक्षण (hospital inspection) किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं और मरीजों को हालचाल जाना. डिप्टी सीएम ने मरीजों से अस्पताल के रखरखाव, व्यवस्थाओं, दवाइयों और चिकित्सा संबंधी बातों को लेकर पूछताछ की.

डिप्टी सीएम ने मरीजों को आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य सेवा में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और विश्वास दिलाया कि प्रदेश सरकार प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है. निरीक्षण के दौरान डीएम चंद्रभूषण सिंह (DM Chandrabhushan Singh) व एसएसपी विनीत जायसवाल और राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल मौजूद रहे. उन्होंने जनरल वार्ड और आइसोलेशन वार्ड (General ward and isolation ward) का भी जायजा लिया. वहां भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली, साथ ही पूछा कि दवाइयां भी मिल रही हैं कि नहीं.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने बताया कि प्रदेश सरकार सूबे के प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है. ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि किसी भी मरीज के उपचार में देरी न हो, प्रदेश सरकार प्रत्येक मरीज के उपचार के लिए कृत संकल्पित है और मुजफ्फरनगर में स्वास्थ्य सेवाओं (health services in muzaffarnagar) को और भी बेहतर बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्होंने जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित कर दिया है. पिछले दिनों झोलाछाप और फर्जी नर्सिंगहोम के खिलाफ चलाए गए अभियान के प्रति उन्होंने खुशी जाहिर की. स्थानीय स्वास्थ्य विभाग (health Department) से अपेक्षा की कि इस तरह के अभियान भविष्य में चलाए जाते रहेंगे, स्वास्थ्य सेवाओं को और भी बेहतर बनाया जाएगा.

पढ़ेंः भदोही अग्निकांड के पीड़ितों का छलका दर्द, कांपती जुबान से बोले आग ने सब कुछ छीना

मुजफ्फरनगरः डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक(Deputy CM Brajesh Pathak) सोमवार को मुजफ्फरनगर में अस्पताल का निरीक्षण (hospital inspection) किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं और मरीजों को हालचाल जाना. डिप्टी सीएम ने मरीजों से अस्पताल के रखरखाव, व्यवस्थाओं, दवाइयों और चिकित्सा संबंधी बातों को लेकर पूछताछ की.

डिप्टी सीएम ने मरीजों को आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य सेवा में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और विश्वास दिलाया कि प्रदेश सरकार प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है. निरीक्षण के दौरान डीएम चंद्रभूषण सिंह (DM Chandrabhushan Singh) व एसएसपी विनीत जायसवाल और राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल मौजूद रहे. उन्होंने जनरल वार्ड और आइसोलेशन वार्ड (General ward and isolation ward) का भी जायजा लिया. वहां भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली, साथ ही पूछा कि दवाइयां भी मिल रही हैं कि नहीं.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने बताया कि प्रदेश सरकार सूबे के प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है. ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि किसी भी मरीज के उपचार में देरी न हो, प्रदेश सरकार प्रत्येक मरीज के उपचार के लिए कृत संकल्पित है और मुजफ्फरनगर में स्वास्थ्य सेवाओं (health services in muzaffarnagar) को और भी बेहतर बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्होंने जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित कर दिया है. पिछले दिनों झोलाछाप और फर्जी नर्सिंगहोम के खिलाफ चलाए गए अभियान के प्रति उन्होंने खुशी जाहिर की. स्थानीय स्वास्थ्य विभाग (health Department) से अपेक्षा की कि इस तरह के अभियान भविष्य में चलाए जाते रहेंगे, स्वास्थ्य सेवाओं को और भी बेहतर बनाया जाएगा.

पढ़ेंः भदोही अग्निकांड के पीड़ितों का छलका दर्द, कांपती जुबान से बोले आग ने सब कुछ छीना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.