मुजफ्फरनगरः रामपुर तिराहा स्थित उत्तराखंड शहीद स्मारक पर पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कहा कि केजरीवाल के यूपी में चुनाव लड़ने की घोषणा पर योगी सरकार बौखला गई है. दिल्ली के मॉडल स्कूल पद्धति से योगी सरकार घबराई हुई है. वहीं दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन पर मनीष सिसोदिया ने चुप्पी साधते हुए दिखे.
बौखला गई यूपी सरकारः मनीष सिसोदिया
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों ने सपना देखा था कि उत्तराखंड एक अच्छा प्रदेश बनेगा लेकिन उत्तराखंड की सरकारों ने उनका सपना चकनाचूर कर दिया है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तब से बौखला गए हैं जब से दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने यूपी में चुनाव लड़ने का एलान किया है.
'देश का दुर्भाग्य है किसान आंदोलन'
डिप्टी सीएम ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री लगातार शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कर रहे हैं लेकिन यूपी के स्कूलों की हालत खस्ता है. वह एक बार दिल्ली में जाकर स्कूलों की व्यवस्थाओं को देखें फिर आगे की बात करें. उन्होंने कहा कि वह 22 दिसंबर को लखनऊ जाएंगे. सीएम योगी चाहे तो शिक्षा मॉडल पर बहस कर सकते हैं. हालांकि इस दौरान मनीष सिसोदिया दिल्ली में चल रहे कृषि आंदोलन पर प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आए. उन्होंने किसानों के चल रहे आंदोलने पर कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है.