मुजफ्फरनगरः जिले के खतौली कस्बे में उस समय हड़कम्प मच गया. जब एक लग्जरी कार में एक व्यक्ति का शव मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी की छानबीन की. साथ ही डॉग स्क्वायड और फॉरेन्सिक विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने जांच के दौरान घटना स्थल से एक तमंचा बरामद किया. वहीं शव की शिनाख्त देहरादून के रहने वाले पंकज के रूप की गई.
कार के अंदर बंद मिला शव
- मामला खतौली कोतवाली क्षेत्र के जानसठ रोड का है.
- यहां सड़क किनारे एक लग्जरी फॉर्च्यूनर कार खड़ी मिली.
- संदिग्ध लगने पर सुबह गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों ने उसे खोल कर देखा.
- कार में एक व्यक्ति की डेड बॉडी मिलने की सूचना पुलिस को दी गई.
- सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की.
- डॉग स्क्वायड और फॉरेन्सिक की टीम भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया.
- पुलिस ने कार से एक तमंचा बरामद किया.
- पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- मृतक युवक की पहचान पंकज शर्मा निवासी देहरादून के रूप मे हुई है.
- पंकज देहरादून में प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे.
इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: टावर से बैटरी चुराने वाले 4 आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
सुबह गश्त के दौरान खतौली क्षेत्र में एक संदिग्घ गाड़ी खड़ी मिली. जब इसे चेक किया गया तो कार में एक डेड बॉडी मिली और इस डेड बॉडी पर फायर और धारदार हथियार से वार किया गया है. जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
सतपाल अंतिल, एसपी सिटी