ETV Bharat / state

कुतुबपुर में कौओं की मौत से हड़कम्प - कुतुबपुर में कौओं की मौत

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के कुतुबपुर गांव में अचानक से करीब एक दर्जन कौओं की मौत हो जाने से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया. सूचना मिलते ही प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर 8 कौओं के शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया.

crows found dead in muzaffarnagar
कुतुबपुर में कौओं की मौत.
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 9:24 PM IST

मुजफ्फरनगर : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के मीरापुर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव में अचानक से करीब एक दर्जन कौओं की मौत हो जाने से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया. ग्रामीणों ने मृत कौओं को गड्ढा खोदकर उसमें दबा दिया.

ग्रामीण सुशील कुमार के अनुसार करीब आधा दर्जन कौए गांव के प्राथमिक विद्यालय नम्बर 1 के निकट और इतने ही कौए गांव के तालाब के निकट मृत पाए गए. ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग व पशुपालन विभाग को भी दी. सूचना मिलते ही प्रशासन ने मौके से 8 कौओं के शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया.

मौके पर भेजी गई टीम

एसडीएम जानसठ अमृतपाल कौर का कहना है कि उन्हें सूचना मिली है कि कुछ कौओं की मौत हुई है, जिस पर टीम मौके पर भेजी गई है. जब तक टीम द्वारा जांच नहीं की जाती, तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता कि कौओं की मौत किस कारण से हुई है.

लोगों को किया जा रहा अलर्ट

बर्ड फ्लू के देश के कई हिस्सों में फैलने को लेकर शासन-प्रशासन द्वारा प्रदेश में भी बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट किया गया है. लोगों को मृत पक्षियों से दूर रहने व मृत पक्षियों के दिखाई देने की सूचना जिला प्रशासन को देने को कहा गया है.

मुजफ्फरनगर : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के मीरापुर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव में अचानक से करीब एक दर्जन कौओं की मौत हो जाने से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया. ग्रामीणों ने मृत कौओं को गड्ढा खोदकर उसमें दबा दिया.

ग्रामीण सुशील कुमार के अनुसार करीब आधा दर्जन कौए गांव के प्राथमिक विद्यालय नम्बर 1 के निकट और इतने ही कौए गांव के तालाब के निकट मृत पाए गए. ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग व पशुपालन विभाग को भी दी. सूचना मिलते ही प्रशासन ने मौके से 8 कौओं के शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया.

मौके पर भेजी गई टीम

एसडीएम जानसठ अमृतपाल कौर का कहना है कि उन्हें सूचना मिली है कि कुछ कौओं की मौत हुई है, जिस पर टीम मौके पर भेजी गई है. जब तक टीम द्वारा जांच नहीं की जाती, तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता कि कौओं की मौत किस कारण से हुई है.

लोगों को किया जा रहा अलर्ट

बर्ड फ्लू के देश के कई हिस्सों में फैलने को लेकर शासन-प्रशासन द्वारा प्रदेश में भी बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट किया गया है. लोगों को मृत पक्षियों से दूर रहने व मृत पक्षियों के दिखाई देने की सूचना जिला प्रशासन को देने को कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.