ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में यूट्यूबर के चचेरे भाई की चाकू से गोदकर हत्या - मुजफ्फरनगर की न्यूज

मुजफ्फरनगर में यूट्यूबर के चचेरे भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 7:29 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में शनिवार की देर रात यूट्यूब की गायिका फरमानी नाच के चचेरे भाई की तीन अज्ञात युवकों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इससे परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र में खेत से लौट रहे युवक की देर रात चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई. युवक की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. युवक यूट्यूबर फरमानी नाज़ का चचेरा भाई बताया जा रहा है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

रतनपुरी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफी निवासी 20 वर्षीय खुर्शीद शनिवार देर रात खेत से लौट रहा था. घर से करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर जब वह रतनपुरी सलावा मार्ग पर पहुंचा तो अचानक अज्ञात लोगों ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. खुर्शीद के रिश्तेदार फरमान ने बताया कि खुर्शीद को खेत से आकर नमाज पढ़ने जाना था. खुर्शीद की गर्दन से भी काफी खून निकल रहा था जबकि उसके शरीर पर भी चाकू से 8-10 वार किए गए हैं. खुर्शीद अविवाहित था. वह पांच भाई और तीन बहन हैं.

बुढ़ाना के सीओ हिमांशु गौरव ने बताया कि युवक की हत्या के मामले में पुलिस तहरीर के आधार पर घटना का मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी और घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा. हत्या को लेकर ग्रामीणों में रोष है. ग्रामीणों ने पुलिस का घेराव कर हत्या का जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की है.

ये भी पढ़ेंःज्ञानवापी परिसर की एएसआई सर्वे की कार्यवाही रोकी गई, मुस्लिम पक्ष ने हिंदू पक्ष की बयानबाजी पर जताई नाराजगी

ये भी पढ़ेंः यूपी के 20 लाख कर्मचारियों के तबादले को लेकर बड़ा फैसला, जानिए किनको मिलेंगे मनचाहे तबादले

मुजफ्फरनगर: जिले में शनिवार की देर रात यूट्यूब की गायिका फरमानी नाच के चचेरे भाई की तीन अज्ञात युवकों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इससे परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र में खेत से लौट रहे युवक की देर रात चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई. युवक की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. युवक यूट्यूबर फरमानी नाज़ का चचेरा भाई बताया जा रहा है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

रतनपुरी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफी निवासी 20 वर्षीय खुर्शीद शनिवार देर रात खेत से लौट रहा था. घर से करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर जब वह रतनपुरी सलावा मार्ग पर पहुंचा तो अचानक अज्ञात लोगों ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. खुर्शीद के रिश्तेदार फरमान ने बताया कि खुर्शीद को खेत से आकर नमाज पढ़ने जाना था. खुर्शीद की गर्दन से भी काफी खून निकल रहा था जबकि उसके शरीर पर भी चाकू से 8-10 वार किए गए हैं. खुर्शीद अविवाहित था. वह पांच भाई और तीन बहन हैं.

बुढ़ाना के सीओ हिमांशु गौरव ने बताया कि युवक की हत्या के मामले में पुलिस तहरीर के आधार पर घटना का मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी और घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा. हत्या को लेकर ग्रामीणों में रोष है. ग्रामीणों ने पुलिस का घेराव कर हत्या का जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की है.

ये भी पढ़ेंःज्ञानवापी परिसर की एएसआई सर्वे की कार्यवाही रोकी गई, मुस्लिम पक्ष ने हिंदू पक्ष की बयानबाजी पर जताई नाराजगी

ये भी पढ़ेंः यूपी के 20 लाख कर्मचारियों के तबादले को लेकर बड़ा फैसला, जानिए किनको मिलेंगे मनचाहे तबादले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.