मुजफ्फरनगर : जनाओद के खतौली इलाके के एक गांव में बंधक बनाकर पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी गई. युवक का हाथ-पैर बंधा शव गांव में ही एक व्यक्ति के घर में मिला. शरीर पर चोट के निशान भी थे. घटना के पीछे का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
खतौली के गांव जसौला निवासी युवक अंकित पुत्र रणवीर रविवार की शाम को घर से बल्ब लेने गया था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा. परिवार के लोग उसकी तलाश में जुटे थे. काफी खोजबीन के बाद युवक गांव के ही एक व्यक्ति के कमरे में मिला. उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे. गले में मफलर का फंदा था. वह गंभीर रूप से घायल था. जानकारी होने पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया.
जानकारी मिलने पर सीओ डॉ. रवि शंकर और इंस्पेक्टर मुकेश कुमार फोर्स के साथ गांव पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस ने मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है. सीओ खतौली रवि शंकर ने बताया कि युवक का गांव की एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि युवक देर रात महिला से मिलने के लिए उसके घर गया था. इस दौरान उसे महिला के परिजनों ने पकड़ लिया. इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें : एटीएस ने ISIS से संपर्क रखने वाले आतंकी को पकड़ा, दूसरे ने कोर्ट में किया सरेंडर, दोनों थे इनामी