ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में दामाद ने पीट-पीटकर ससुर को मारा था, गिरफ्तार - मुजफ्फरनगर की न्यूज हिंदी में

मुजफ्फरनगर में दामाद ही ससुर का कातिल निकला. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Jul 27, 2023, 9:53 PM IST

मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर में दो दिन पूर्व हुई किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने गुरुवार को किसान के दामाद और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया.

बीती 24 जुलाई की देर रात मंसूरपुर थाना क्षेत्र के दुधाहेड़ी गांव में एक 45 वर्षीय किसान पंकज की पीट पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस घटना की जानकारी अगले दिन सुबह जागने पर परिवार वालों को हुई. परिजनों ने देखा कि किसान का शव खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा हुआ था. पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही थी.

इस मामले में पुलिस ने मृतक किसान के दामाद अंकुर और उसके एक अन्य साथी हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने हत्यारे दामाद और उसके साथी से कड़ाई से पूछताछ की. दोनों ने बताया कि हत्या की रात में वह मोटरसाइकिल से सवार होकर अपने गांव से अपनी ससुराल दुधाहेड़ी पहुंचा था और जहां उसने अपने साथी के साथ मिलकर बेसबॉल के बैट से ससुर पंकज की पीट पीटकर निर्मम हत्या कर दी थी. इसके बाद दोनों फरार हो गए थे.

एसपी सिटी सत्यनारायण ने बताया कि परसों सुबह मंसूरपुर थाना क्षेत्र के दुधाहेड़ी गांव में एक व्यक्ति को उसके घेर में सोते हुए उसकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था. मृतक की बेटी की शादी छह से आठ माह पूर्व हुई थी. पति-पत्नी में अनबन चल रही थी. इसी के चलते दामाद ने ससुर की हत्या का प्लान बनाया और उसे साथी के साथ अंजाम दिया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अन्य साक्ष्यों के आधार पर उसे व साथी को गिरफ्तार कर लिया. दोनों की निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद कर लिया गया है.

मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर में दो दिन पूर्व हुई किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने गुरुवार को किसान के दामाद और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया.

बीती 24 जुलाई की देर रात मंसूरपुर थाना क्षेत्र के दुधाहेड़ी गांव में एक 45 वर्षीय किसान पंकज की पीट पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस घटना की जानकारी अगले दिन सुबह जागने पर परिवार वालों को हुई. परिजनों ने देखा कि किसान का शव खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा हुआ था. पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही थी.

इस मामले में पुलिस ने मृतक किसान के दामाद अंकुर और उसके एक अन्य साथी हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने हत्यारे दामाद और उसके साथी से कड़ाई से पूछताछ की. दोनों ने बताया कि हत्या की रात में वह मोटरसाइकिल से सवार होकर अपने गांव से अपनी ससुराल दुधाहेड़ी पहुंचा था और जहां उसने अपने साथी के साथ मिलकर बेसबॉल के बैट से ससुर पंकज की पीट पीटकर निर्मम हत्या कर दी थी. इसके बाद दोनों फरार हो गए थे.

एसपी सिटी सत्यनारायण ने बताया कि परसों सुबह मंसूरपुर थाना क्षेत्र के दुधाहेड़ी गांव में एक व्यक्ति को उसके घेर में सोते हुए उसकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था. मृतक की बेटी की शादी छह से आठ माह पूर्व हुई थी. पति-पत्नी में अनबन चल रही थी. इसी के चलते दामाद ने ससुर की हत्या का प्लान बनाया और उसे साथी के साथ अंजाम दिया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अन्य साक्ष्यों के आधार पर उसे व साथी को गिरफ्तार कर लिया. दोनों की निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद कर लिया गया है.


ये भी पढ़ेंः ये भी पढ़ेंः लखीमपुर में युवक की लाठियों से पीट पीटकर हत्या, CCTV में कैद हुई घटना

ये भी पढ़ेंः लीकेज के कारण सिलेंडर में लगी आग, धमाके से उड़ गई मकान की छत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.