मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रिश्तों को शर्मशार करने वाली वारदात सामने आई है. यहां फुगाना थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग पिता की उसके ही इकलौते पुत्र ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी मौके से पिस्टल लहराते हुए फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही आरोपी की तलाश में जुट गई.
-
➡️थाना क्षेत्र फुगाना में घटित हत्या की घटना के सम्बन्ध में थाना फुगाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी है। प्रकरण के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री संजय कुमार की बाईट- pic.twitter.com/iYWn1wzccU
— MUZAFFARNAGAR POLICE (@muzafarnagarpol) December 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">➡️थाना क्षेत्र फुगाना में घटित हत्या की घटना के सम्बन्ध में थाना फुगाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी है। प्रकरण के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री संजय कुमार की बाईट- pic.twitter.com/iYWn1wzccU
— MUZAFFARNAGAR POLICE (@muzafarnagarpol) December 19, 2023➡️थाना क्षेत्र फुगाना में घटित हत्या की घटना के सम्बन्ध में थाना फुगाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी है। प्रकरण के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री संजय कुमार की बाईट- pic.twitter.com/iYWn1wzccU
— MUZAFFARNAGAR POLICE (@muzafarnagarpol) December 19, 2023
पूरा मामला जनपद के फुगाना थाना क्षेत्र के करौदा महाजन गांव का है. यहां गांव निवासी शिवराज (55) अपनी पुत्री अंशु और बेटे सूरज के साथ रहते थे. शिवराज की पत्नी की कुछ समय पहले ही मौत हो गई थी. बता दें कि शिवराज की कुछ जमीन दिल्ली-देहारदून ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण में चली गई थी. इस जमीन में शिवराज को काफी मुआवजा मिला था. इन रुपयों को लेकर पिता और पुत्र के बीच अक्सर विवाद होता था. मंगलवार की रात सूरज अपने पिता से मुआवजे का रकम पाने के लिए दबाव बना रहा था. इस दौरान पिता-पुत्र के बीच विवाद हो गया. विवाद से नाराज सूरज ने अपने ही पिता की कनपटी पर पिस्टल सटाकर गोली चला दी. गोली लगने से शिवराज की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान घर में रही शिवराज की बेटी अंशु ने चिल्लाने की कोशिश की. इसके बाद सूरज ने उसकी भी कनपटी पर पिस्टल सटाकर चुप करा दिया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं गोली चलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
इस पूरे मामले में एसपी देहात संजय कुमार ने बताया कि पिता-पुत्र के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद में पुत्र ने अपने ही पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.