मुज़फ्फरनगर: पुलिस ने रविवार को संदीप त्यागी हत्याकांड का खुलासा किया. इस मामले में परिवार के चचेरे भाई ने मंसूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोहजनी तगान में पुरानी रंजिश के चलते संदीप की हत्या को अंजाम दिया था.
एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि तीन टीमों को घटना का खुलासा करने के लिए लगाया गया था. इसके बाद जांच कर मृतक संदीप के चचेरे भाई निकुंज उर्फ मनोहर पुत्र देवदत्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में उसने बताया कि उसके पिता देवदत्त की आयु वर्तमान में 80 वर्ष है और उसके पिता की शादी लगभग साठ वर्ष की आयु में हुई थी. उसने बताया कि 9 साल की उम्र से ही वह देखता आ रहा है कि ताऊ का बेटा संदीप त्यागी आदि उसके पिता और माता को परेशान करते थे.
वर्ष 2009, 2010 और 2014 में घर में घुसकर आरोपियों ने उसकी मां और पिता के साथ मारपीट की थी. एक मुकदमे में एक आरोपी रविकांत को सजा हुई थी और वह जेल में बंद है. इस रंजिश के चलते इसीलिए उसने शराब का नशाकर रात में बलकटी से किसान की हत्या कर दी और घर जाकर अपनी मां को पूरी बात बताई. फिर मां ने हत्या में प्रयुक्त बलकटी को धोकर रख लिया. बाद में बलकटी को गांव के तालाब में फेंक दिया. इसके बाद निकुंज की मां इंदु त्यागी को भी गिरफ्तार किया गया. उनकी निशानदेही पर बलकटी बरामद की गई.
यह भी पढ़ें: कोर्ट के आदेश के बाद बैकफुट पर थानाध्यक्ष, खुद के खिलाफ ही लिखना पड़ा मुकदमा, जानिए क्या है मामला