ETV Bharat / state

माफिया सुशील मूंछ की 90 करोड़ की संपत्ति जब्त - Gang property seized in Muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर में प्रशासन ने सुशील मूंछ गैंग की करोड़ों की सम्पत्ति जब्त की है. ये संपत्ति गैंगस्टर के रिश्तेदारों के नाम पर दर्ज थी.

माफिया सुशील मूंछ की 90 करोड़ की संपत्ति जब्त
माफिया सुशील मूंछ की 90 करोड़ की संपत्ति जब्त
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 7:35 PM IST

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने दी जानकारी.

मुजफ्फरनगर: जिला प्रशासन ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया सुशील मूंछ गैंग की लगभग 90 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है. वहीं, 11 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुछ दिन पहले भी जब्त की गई थी. जबकि, प्रशासन ने 78 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति की जब्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश के कुख्यात माफिया सुशील मूंछ की लगभग 90 करोड़ की 15 संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की गई है. उन्होंने बताया कि फर्जी पैन कार्ड के आधार पर ये सम्पत्तियां खरीदी गई थी. जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के आदेश संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि कुछ दिन पहले ही मोरना ब्लॉक के प्रमुख अनिल राठी के नाम दर्ज संपत्तियां जब्त कर की गई थी. जबकि 78 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू की जा रही है. जिसमें करहेड़ा, अलमासपुर,बेहड़ा सादात, ककराला, ककरौली और बीबीपुर में स्थित जमीन, पेट्रोल पंप और आवासीय भवन शामिल है. यह संपत्ति सुशील मूंछ ने अपने रिश्तेदारों व अन्य गैंग के सदस्यों के नाम दर्ज करा रखी थी. जिला प्रशासन ने सभी संपत्तियों की जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी है.

गौरतलब है, अवैध शराब की तस्करी और धोखाधड़ी के मामले में सुशील पर 2003 में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद उस पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई. सेशन कोर्ट ने उसकी जमानत खारिज कर दी थी. बाद में सुशील मूंछ को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी. अगस्त 2022 को अंबेडकरनगर जेल से रिहा होने के बाद से सुशील मूंछ अंडरग्राउंड है.

यह भी पढ़ें: टिकट का अवैध कारोबार करने वाला रेलकर्मी गिरफ्तार, अपने पद की धौंस दिखाकर बनवाता था तत्काल टिकट

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने दी जानकारी.

मुजफ्फरनगर: जिला प्रशासन ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया सुशील मूंछ गैंग की लगभग 90 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है. वहीं, 11 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुछ दिन पहले भी जब्त की गई थी. जबकि, प्रशासन ने 78 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति की जब्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश के कुख्यात माफिया सुशील मूंछ की लगभग 90 करोड़ की 15 संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की गई है. उन्होंने बताया कि फर्जी पैन कार्ड के आधार पर ये सम्पत्तियां खरीदी गई थी. जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के आदेश संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि कुछ दिन पहले ही मोरना ब्लॉक के प्रमुख अनिल राठी के नाम दर्ज संपत्तियां जब्त कर की गई थी. जबकि 78 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू की जा रही है. जिसमें करहेड़ा, अलमासपुर,बेहड़ा सादात, ककराला, ककरौली और बीबीपुर में स्थित जमीन, पेट्रोल पंप और आवासीय भवन शामिल है. यह संपत्ति सुशील मूंछ ने अपने रिश्तेदारों व अन्य गैंग के सदस्यों के नाम दर्ज करा रखी थी. जिला प्रशासन ने सभी संपत्तियों की जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी है.

गौरतलब है, अवैध शराब की तस्करी और धोखाधड़ी के मामले में सुशील पर 2003 में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद उस पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई. सेशन कोर्ट ने उसकी जमानत खारिज कर दी थी. बाद में सुशील मूंछ को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी. अगस्त 2022 को अंबेडकरनगर जेल से रिहा होने के बाद से सुशील मूंछ अंडरग्राउंड है.

यह भी पढ़ें: टिकट का अवैध कारोबार करने वाला रेलकर्मी गिरफ्तार, अपने पद की धौंस दिखाकर बनवाता था तत्काल टिकट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.