मुजफ्फरनगर : जिले में कचहरी स्थित महिला सुरक्षा सेल में दंपत्ति में सुलह के लिए दोनों की काउंसलिंग की जा रही थी. इस दौरान ससुराल पक्ष के लोग अपने दामाद पर भड़क उठे. इसके बाद उन्होंने डीएम दफ्तर के बाहर ही दामाद को दबोच लिया. इसके बाद जमकर उसकी पिटाई की. ससुराल पक्ष की महिलाओं ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाकर युवक को पीटा. पुलिस कर्मी और महिला सुरक्षा सेल के कर्मियों ने बीच-बचाव कराया. युवक ने मामले में कार्रवाई की मांग की है. वहीं मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
भोपा क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता का पति और ससुरालियों से विवाद चल रहा है. गुरुवार को कचहरी स्थित महिला सुरक्षा सेल में उनके मामले की सुनवाई थी. दोनों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था. महिला सुरक्षा सेल में दंपत्ति की काउंसलिंग की जा रही थी. इस बीच अचानक ही दोनों पक्षों में विवाद हो गया. मारपीट शुरू हो गई. विवाहिता के साथ आईं महिलाओं ने भी युवक को पीटा. सेल में तैनात कर्मियों और पुलिस ने युवक को बचाया. घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
युवक का कहना है कि उसके परिवार में उसकी दो छोटी बच्ची के अलावा भाई-भाभी और मम्मी हैं. उसकी शादी दहेज रहित हुई थी. परिवार के पांच लोग ही विवाह कराकर ले आए थे. उसने कभी दहेज की मांग नहीं की थी. युवक ने अपने ससुराल वालों पर ही उत्पीड़न करने और झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है. बताया कि वह काउंसलिंग के लिए आया था और इस बीच उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उस पर हमला कर दिया. युवक ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है. एसपी सिटी सत्यनारायण ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : श्रीप्रकाश शुक्ला जैसा आतंक फैलाना चाहता था गैंगस्टर विनोद, पढ़ें कैसे बना शातिर अपराधी