मुजफ्फरनगरः भ्रष्टाचार निवारण की टीम द्वारा बिजनौर सदर तहसील में तैनात लेखपाल को बीस हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. लेखपाल के खिलाफ भोपा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है और फिलहाल आरोपी लेखपाल को भोपा पुलिस को सौंप दिया है.
बता दें कि भोपा थाना क्षेत्र के गांव मजलिसपुर तोफीर निवासी पोपिन ने अपनी मां सुदेशना के नाम पर वर्ष 2015 में 11.5 बीघा जमीन खरीदी थी और जमीन जनपद बिजनौर की सदर तहसील क्षेत्र में आती है. जमीन की दाखिल खारिज कराने के लिए बिजनौर सदर तहसील के बंदोबस्त लेखपाल मोहम्मद एहसन से बात की गई. आरोप है कि लेखपाल ने पचास हजार रुपये की मांग की और फिर बाद में बीस हजार रुपये में बात तय हो गई थी और बाद में पोपिन ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन के सहारनपुर कार्यालय में शिकायत कर दी.
मंगलवार को भ्रष्टाचार निवारण संगठन के अधिकारी द्वारा कार्रवाई की गई. पोपिन को लाल पाउडर लगाकर बीस हजार रुपये देकर बिजनौर सदर तहसील में मौजूद लेखपाल के पास भेजा गया. जैसे ही लेखपाल ने रुपये लिए तभी टीम ने लेखपाल को रंगेहाथ पकड़ लिया गया.
इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए देवव्रत वाजपेयी सीओ भोपा ने बताया की भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने लेखपाल को पकड़ा है और इसमें भोपा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है और आरोपी लेखपाल को मेरठ की भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में पेश किया जाएगा.