मुजफ्फरनगर: जिले में आज यानी सोमवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र वाले लोगों का टीकाकरण जारी है. जिले में 17 स्थानों पर कोविड-19 वैक्सीन लगाया जा रहा है. इसके लिए पहले से ही जगह निर्धारित कर ली गई थी. 45 वर्ष तथा उससे अधिक आयु के लोग टीके का प्रथम डोज लगवा रहे हैं. जिन्होंने कोविन एप/पोर्टल पर पूर्व में रजिस्ट्रेशन करवाया है सिर्फ उन्हें ही वैक्सीन लगाई जाएगी. पूर्व रजिस्ट्रेशन के बिना टीके की प्रथम डोज नहीं लगाई जा सकती. टीके की दूसरी डोज के लिए रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है.
इसे भी पढे़ं- देश के इन राज्यों में लगा संपूर्ण लॉकडाउन, लगीं ये पाबंदियां
इन स्थानों पर हो रहा टीकाकरण
जिले के 17 स्थानों पर कोवीड-19 वैक्सीन लगवाने का सिलसिला जारी है. इनमें जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर, जिला महिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मखियाली, जानसठ, बघरा, चरथावल, शाहपुर, सिसोली, खतौली में टीकीकरण किया जा रहा है. इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरना, सिकंदरपुर, लालूखेड़ी, पुरकाजी, बुढ़ाना और गालिबपुर में प्रथम और दूसरी डोज लगाया जा रहा है.