ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: खतौली में कोविड-19 सेंटर का शुभारंभ, विधायक ने सपा-बसपा पर साधा निशाना - खतौली विधायक विक्रम सैनी

यूपी के मुजफ्फरनगर में कोविड-19 जांच केंद्र का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में शामिल हुए खतौली विधायक विक्रम सैनी ने बसपा और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

कोविड जांच सेंटर का उद्घाटन.
कोविड जांच सेंटर का उद्घाटन.
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 5:06 PM IST

मुजफ्फरनगर: खतौली में बुढाना रोड स्थित नगर पालिका के नलकूप नम्बर 4 पर कोविड-19 जांच केंद्र का शुभारंभ हुआ. जांच केंद्र का उद्घाटन खतौली विधायक विक्रम सैनी, स्थानीय निकाय प्रभारी अजय कुमार अम्बष्ठ, खतौली एसडीएम इन्द्रकांत द्विवेदी और पालिका चेयरमैन पुत्र काजी नबील अहमद ने संयुक्त रूप से किया.

कोरोना संक्रमण की अधिक से अधिक जांच करने के लिए बुढाना रोड पर स्थापित किए गए कोविड जांच केंद्र के शुभारंभ के बाद अब यहां पर कोई भी शख्स आकर कोरोना की जांच करा सकेगा. कोरोना संक्रमण के मामले आएदिन लगातार सामने आ रहे हैं. शासन से निर्देश है कि अधिक से अधिक लोगों की जांच कराई जाए, ताकि संक्रमित व्यक्ति को समय से उपचार दिया जा सके. इसी के चलते प्रशासन ने यहां कोविड टेस्ट सेंटर स्थापित किया है. यहां पर शहर और गांव के लोग आसानी से आ सकते हैं.

इस केंद्र पर सुबह 11 से दोपहर एक बजे और दोपहर दो से शाम पांच बजे तक लैब टेक्नीशियन और सहायक तैनात रहेंगे. जांच के साथ ही केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग से तापमान और पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन संबंधित जांच की जाएगी. लोगों को यहां पर कोरोना से बचाव और सावधानी के उपाय भी बताए जाएंगे. साथ ही होम आइसोलेशन के तरीके भी बताए जाएंगे.

बसपा और सपा पर जमकर बरसें विधायक

खतौली में कोविड-19 जांच केंद्र के उद्घाटन के बाद विधायक ने बसपा और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. दरअसल यहां विधायक विक्रम सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाए जाने की तुलना बसपा प्रमुख मायावती के जन्मदिन से कर डाली. उन्होंने कहा कि पीएम का जन्मदिन पूरे देश में सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. इसमें कहीं वृक्षारोपण हो रहा है, तो कहीं साफ-सफाई हो रही है. कहीं फलों का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि मायावती का जन्मदिन होता तो कहीं नोटों की माला, तो कहीं पैसों के लिफाफे की डिमांड होती.

सपा की सरकार होती तो कोविड मरीजों की संख्या और बढ़ती

बसपा प्रमुख पर टिप्पणी के बाद भी विधायक विक्रम सैनी चुप नहीं हुए. इस बार उन्होंने सपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है. केवल सरकार का विरोध करना है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी की सरकार में कोविड-19 पर कंट्रोल किया गया है. इसमें लोगों को खाना और तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं. अगर सपा की सरकार होती तो मरीजों की संख्या और ज्यादा बढ़ती.

मुजफ्फरनगर: खतौली में बुढाना रोड स्थित नगर पालिका के नलकूप नम्बर 4 पर कोविड-19 जांच केंद्र का शुभारंभ हुआ. जांच केंद्र का उद्घाटन खतौली विधायक विक्रम सैनी, स्थानीय निकाय प्रभारी अजय कुमार अम्बष्ठ, खतौली एसडीएम इन्द्रकांत द्विवेदी और पालिका चेयरमैन पुत्र काजी नबील अहमद ने संयुक्त रूप से किया.

कोरोना संक्रमण की अधिक से अधिक जांच करने के लिए बुढाना रोड पर स्थापित किए गए कोविड जांच केंद्र के शुभारंभ के बाद अब यहां पर कोई भी शख्स आकर कोरोना की जांच करा सकेगा. कोरोना संक्रमण के मामले आएदिन लगातार सामने आ रहे हैं. शासन से निर्देश है कि अधिक से अधिक लोगों की जांच कराई जाए, ताकि संक्रमित व्यक्ति को समय से उपचार दिया जा सके. इसी के चलते प्रशासन ने यहां कोविड टेस्ट सेंटर स्थापित किया है. यहां पर शहर और गांव के लोग आसानी से आ सकते हैं.

इस केंद्र पर सुबह 11 से दोपहर एक बजे और दोपहर दो से शाम पांच बजे तक लैब टेक्नीशियन और सहायक तैनात रहेंगे. जांच के साथ ही केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग से तापमान और पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन संबंधित जांच की जाएगी. लोगों को यहां पर कोरोना से बचाव और सावधानी के उपाय भी बताए जाएंगे. साथ ही होम आइसोलेशन के तरीके भी बताए जाएंगे.

बसपा और सपा पर जमकर बरसें विधायक

खतौली में कोविड-19 जांच केंद्र के उद्घाटन के बाद विधायक ने बसपा और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. दरअसल यहां विधायक विक्रम सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाए जाने की तुलना बसपा प्रमुख मायावती के जन्मदिन से कर डाली. उन्होंने कहा कि पीएम का जन्मदिन पूरे देश में सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. इसमें कहीं वृक्षारोपण हो रहा है, तो कहीं साफ-सफाई हो रही है. कहीं फलों का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि मायावती का जन्मदिन होता तो कहीं नोटों की माला, तो कहीं पैसों के लिफाफे की डिमांड होती.

सपा की सरकार होती तो कोविड मरीजों की संख्या और बढ़ती

बसपा प्रमुख पर टिप्पणी के बाद भी विधायक विक्रम सैनी चुप नहीं हुए. इस बार उन्होंने सपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है. केवल सरकार का विरोध करना है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी की सरकार में कोविड-19 पर कंट्रोल किया गया है. इसमें लोगों को खाना और तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं. अगर सपा की सरकार होती तो मरीजों की संख्या और ज्यादा बढ़ती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.