मुजफ्फरनगर : जिले के बाला जी चौक पर बने कोविड सेंटर में गुरूवार को मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया. विवाद इतना बढ़ गया कि तीमारदारों की डॉक्टर के साथ हाथापाई के अलावा अस्पताल के बाहर गोली भी चली. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर शहर कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा भारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी.
यह भी पढ़ें: राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया ऑक्सीजन बैंक का उद्घाटन
लापरवाही का लगाया आरोप
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के आर्यपुरी स्थित डॉ. देवेन्द्र सैनी हार्ट केयर सेंटर का है जिसे कोविड सेंटर बनाया गया है. यहां कोरोना ग्रस्त एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद युवक के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. हंगामे को देखते हुए अस्पताल से डॉक्टर और स्टाफ बाहर आया जिसके बाद परिजनों एवं डॉक्टरों के बीच हाथापाई शुरू हो गयी. आरोप है कि विवाद इतना बढ़ा कि अस्पताल के बाहर ही कई राउंड फायरिंग तक की गयी. इससे क्षेत्र में दहशत फैल गई.
कार्रवाई की मांग की
अस्पताल में झगड़े की सूचना शहर कोतवाली को दी गई. यहां से इंस्पेक्टर योगेश शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मामले को संभालने की कोशिश की. हालांकि मामला संभलता न देख उन्होंने आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी. सूचना पर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार और सीओ सिटी कुलदीप कुमार मौके पर पहुंचे. इसके बाद परिजनों को समझाने की कोशिश की गई. दूसरी ओर डॉक्टरों ने हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस अस्पताल का संचालन आईएमए के अध्यक्ष डॉ. एमएल गर्ग और डॉ. सैनी करते हैं.