मुजफ्फरनगर: जनपद के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में स्थित कुकड़ा बिजली घर की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. संविदा कर्मचारी करण पाल सिंह बिजली घर से शटडाउन लेकर लाइन को ठीक कर रहा था. तभी अचानक लाइन में करंट आ जाने से संविदा कर्मचारी करण पाल की मौत हो गई.
संविदा कर्मचारी की मौत से गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर कुकड़ा बिजली घर में शव को रखकर बिजली विभाग के खिलाफ हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सिटी मैजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने ग्रामीणों और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता का आश्वासन देकर शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
सिटी मैजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. मृतक संविदा कर्मचारी करण पाल जट नगला का रहने वाला है.