मुजफ्फरनगर: पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता हरेंद्र मलिक ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी अध्यादेश लागू किया गया है. इसके विरोध में मंगलवार को कांग्रेस के तत्वावधान में मुजफ्फरनगर के GIC मैदान में हजारों की संख्या में किसान इकट्ठा होकर महापंचायत करेंगे. इस दौरान किसान केंद्र सरकार का विरोध करेंगे.
कृषि विधेयकों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार पर हमला करेगी. पंजाब में इस समय राहुल गांधी इसी विषय पर ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं. कांग्रेस की योजना 6 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत कर केंद्र पर हल्ला बोलने की है. महापंचायत में वेस्ट यूपी के सभी जिलों से वर्करों की भागीदारी रहेगी.
इसके लिए भी किसानों के गढ़ वेस्ट यूपी को ही चुना गया है. 6 अक्टूबर को प्रस्तावित मुजफ्फरनगर रैली का जिम्मा यहीं के रहने वाले वेस्ट यूपी कांग्रेस के नेता (पिता हरेंद्र मलिक और पुत्र पंकज मलिक) के कंधों पर डाला गया है. पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक फिलहाल कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की सलाहकार समिति के सदस्य हैं और उनके बेटे पूर्व विधायक पंकज मलिक इस समय कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व वेस्ट यूपी के प्रभारी हैं.
सूत्रों के मुताबिक मुजफ्फरनगर रैली कांग्रेस की उपचुनाव से पहले एक शक्ति प्रदर्शन सरीखी होगी. इसमें वह चीनी का कटोरा कहलाने वाले पश्चिमी यूपी में किसानों को भरोसा देगी कि किसान अध्यादेश को किसी कीमत पर मंजूर नहीं किया जाएगा. इससे किसानों को क्या नुकसान है पार्टी बताएगी. किसान पर कॉरपोरेट किस तरह हावी हो सकता है इसकी जानकारी भी कांग्रेस पार्टी किसानों को दे सकती है. इस रैली में वेस्ट यूपी के सभी कांग्रेस के बड़े नेता के शामिल होने की संभावना है.