मुजफ्फरनगर : जनपद के भोपा क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी अंकित बसेड़ा उप बिजली घर पर कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात था. देर शाम वह बिजली घर से ड्यूटी खत्म करके बाइक पर सवार होकर अपने गांव सिकंदरपुर वापस आ रहा था. तभी रास्ते में घात लगाकर बैठे अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
इस बीच लोगों ने आनन-फानन में इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस के घटना स्थल पहुंचने से पूर्व ही ग्रामीण अंकित को लेकर जिला अस्पताल पहुंच चुके थे, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अंकित को लेकर पहुंचे उसके चचेरे भाई अनुज ने बताया कि गोली नजदीक से कमर में मारी गई थी, जिसके चलते मौके पर ही अंकित की मौत हो गई. पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है.